Saturday - 26 October 2024 - 8:06 AM

विपक्षी दलों की बैठक का 2nd day : मोर्चे के नए नाम पर होगा फैसला

जुबिली स्पेशल डेस्क

नई दिल्ली। जैसे-जैसे 2024 करीब आ रहा है वैसे-वैसे बीजेपी और कांग्रेस दोनों अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। विपक्षी एकता को मजबूत करने के लिए कांग्रेस ने अब पूरा जोर लगा दिया है।

इतना ही नहीं आम आदमी पार्टी को उसने मना लिया है। बेंगलुरु में चल रही विपक्ष की ‘डिनर पॉलिटिक्स’ शुरू हो गई है। इस बैठक में लालू-नीतीश समेत कई दिग्गज मौजूद है।

आज इस बैठक में शरद पवार भी शामिल होंगे. आज बैठक का दूसरा दिन है, जिसमें कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी. साथ ही इसका नाम, नेतृत्व और टैग लाइन भी तय किया जाएगा।

जानकारी मिल रही है कि विपक्षी मोर्चे के नए नाम में INDIA शब्द जुड़ा होगा जबकि विपक्षी मोर्चे की टैगलाइन होगी UNITED WE STAND हो सकती है। वही नए मोर्चे की अध्यक्ष सोनिया गांधी और संयोजक नीतीश कुमार को बनाया जा सकता है।

हाल में कर्नाटक और हिमाचल में मिली शानदार जीत के बाद कांग्रेस एक बार फिर पुराने अंदाज में नजर आ रही है। वो सारे विपक्षी दलों को अपने साथ लेकर एक बड़ा कुनबा तैयार कर रही है जिससे मोदी सरकार को 2024 में धूल चटायी जाये। इसके लिए उसन उन दलों से बात की जिसके साथ उसका तालमेल अच्छा नहीं रहा है।

नीतीश कुमार को कांग्रेस ने आगे कर विपक्ष को एक जुट करने की जिम्मेदारी दी है। नीतीश कुमार ने बिहार में विपक्षी दलों की शानदार बैठक की है और अब कांग्रेस बेंगलुरु में एक बड़ी बैठक आयोजित कर रही जिसकी वजह से अब एनडीए भी सर्तक हो गया है और अपने कुनबे को आगे बढ़ा रहा है।

बेंगलुरु में विपक्ष की बैठक, एक मंच पर 26 दल

  • कांग्रेस
  • टीएमसी
  • डीएमके
  • आम आदमी पार्टी
  • जेडीयू
  • आरजेडी
  • सीपीएम
  • सीपीआई
  • सीपीआई एमएल
  • एनसीपी
  • शिवसेना
  • समाजवादी पार्टी
  • नेशनल कॉन्फ़्रेंस
  • पीडीपी
  • जेएमएम
  • आरएलडी
  • आरएसपी
  • आईयूएमएल
  • केरल कांग्रेस एम
  • वीसीके
  • एमडीएमके
  • केरला जे
  • केडीएमके
  • फॉरवर्ड ब्लॉक
  • एमएमके
  • अपना दल (कमेरावादी)
Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com