जुबिली स्पेशल डेस्क
शराब नीति घोटाला मामले से जुड़ी एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल सीबीआई ने एक और बड़े नेता बड़ी कार्रवाई की है। स्थानीय मीडिया के अनुसार सीबीआई ने तेलंगाना के पूर्व सीएम केसीआर की बेटी के कविता को गिरफ्तार कर लिया और के कविता से कड़ी पूछताछ की जा रही है।
उनको फिलहाल न्यायिक हिरासत में रखा गया है। अब उनकी न्यायिक हिरासत को 23 अप्रैल तक के लिए बढ़ाने का फैसला किया है।
अब सीबीआई के इस बड़े एक्शन से उनकी मुश्किलें आने वाले दिनों और बढ़ सकती है। इससे पहले कोर्ट ने 5 अप्रैल को सीबीआई को के. कविता से पूछताछ करने की इजाजत दी थी। इसके बाद उस आदेश को कोर्ट में चैलेंज किया थी। इस मामले की सुनवाई दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट 26 अप्रैल को होगी।
भारतीय राष्ट्र समिति की नेता और और तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी के. कविता का नाम दिल्ली के शराब नीति घोटाले में आया था। उसके बाद से वो जांच एजेंसी के निशाने पर थी और फिर उनको हैदराबाद स्थित घर से गिरफ्तार किया गया है। ईडी ने उनके खिलाफ कड़ा कदम उठाया था। चार अप्रैल को इस मामले की सुनवाई हुई थी और फिर न्यायिक हिरासत को 23 अप्रैल तक आगे बढ़ा दी गई।
भारतीय राष्ट्र समिति की नेता और और तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी के. कविता का नाम दिल्ली के शराब नीति घोटाले में आया था।
उसके बाद से वो जांच एजेंसी के निशाने पर थी और फिर उनको हैदराबाद स्थित घर से गिरफ्तार किया गया है। ईडी ने उनके खिलाफ कड़ा कदम उठाया था। चार अप्रैल को इस मामले की सुनवाई हुई थी और फिर न्यायिक हिरासत को 23 अप्रैल तक आगे बढ़ा दी गई।