जुबिली पोस्ट ब्यूरो
लखनऊ। कुंभ के दौरान गंगा को प्रदूषण मुक्त रखने के लिए बंद की गई टेनरियों में से 28 के संचालन के आदेश उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने जारी कर दिए। टेनरियों को 50 फीसदी संचालन की अनुमति दी गई है। कुंभ के दौरान कुल 263 टेनरियों को बंद किया गया था।
साथ ही 60 अन्य टेनरियों को फिर से चालू करने पर विचार किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि अब सभी टेनरियों का वेरिफिकेशन किया जाएगा।
वेरिफिकेशन में टेरियों के इंफ्रास्ट्रक्चर की जांच की जाएगी कि कही उन्होंने क्षमता से ज्यादा उत्पादन के लिए संसाधन तो नहीं जुटा रखे हैं। इसकी जांच जिला समितियों की ओर से की जाएगी।
कुंभ के दौरान गंगा में जीरो डिस्चार्ज वाली टेनरियां व उद्योगों को ही संचालन की अनुमति थी। अब 50 फीसद क्षमता पर टेनरियों के संचालन की इजाजत मिल रही है। उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने कानपुर की 28 टेनरियों के संचालन की इजाजत दे दी।
चालू की गई टेनरियों में जांच पूरी हो गई है। इन टेनरियों को भी 50 फीसद क्षमता पर संचालन की अनुमति मिल जाएगी।
– आशीष तिवारी, सदस्य सचिव, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड