न्यूज़ डेस्क
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले शिवसेना को तगड़ा झटका लगा है। शिवसेना के करीब 26 पार्षदों और 300 कार्यकर्ताओं ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। इन नेताओं और कार्यकर्ताओं ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को अपना इस्तीफा सौंपा है। बताया जा रहा है कि ये सभी पार्षद और कार्यकर्ता विधानसभा चुनाव में हो रहे टिकट बंटवारे से खासा नाराज चल रहे थे।
हाल ही में महाराष्ट्र विधान सभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के कई बड़े नेता छोड़कर बीजेपी और शिवसेना में शामिल हुए है। इस वजह से शिवसेना ने कई मौजूदा विधायकों के टिकट काटे है। इस कारण कई विधायक और उनके समर्थक नाराज चल रहे थे। उनका कहना है कि हमने कई सालों से पार्टी की सेवा की है लेकिन कुछ दिन पहले अन्य दलों से आए नेताओं को टिकट दे दिया गया जो की गलत है।
टिकट काटने को लेकर विधायकों ने दिया धरना
इससे पहले तीन अक्टूबर को टिकट बंटवारे से नाराज बीजेपी के दो मौजूदा विधायकों ने उद्धव ठाकरे के आवास पर धरना भी दिया। उनका कहना था कि, ‘हमें विश्वास नहीं हो रहा है कि उन्हें टिकट नहीं दिया गया है। वो पार्टी के लिए हमेशा खड़े रहे हैं। हम न्याय की मांग कर रहे हैं और उम्मीद है कि उद्धव जी और आदित्य जी हमारे साथ न्याय करेंगे।’
24 अक्टूबर को आने है परिणाम
बता दें कि 288 सीटों वाली महाराष्ट्र विधानसभा में 21 अक्टूबर को मतदान पड़ना है जबकि 24 अक्टूबर को परिणाम आने है। शिवसेना का भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन है। इनमें से 150 सीटों पर बीजेपी चुनाव लड़ रही है जबकि शिवसेना को 124 सीटें मिली हैं। वहीं, बची हुई 14 सीटों पर अन्य सहयोगी दल चुनाव लड़ रहे हैं।