न्यूज़ डेस्क
उत्तर प्रदेश में आईएएस अफसरों के तबादलों का सिलसिला जारी है। इस बार यूपी सरकार ने 26 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। इस तबादले में गाजियाबाद की DM रितु माहेश्वरी को नोएडा अथॉरिटी का सीईओ बनाया गया है। वहीं, इनकी स्थान पर अजय शंकर पाण्डेय को डीएम बनाया गया है। इससे पहले नोएडा ऑथोरिटी की सीईओ रहे आलोक टंडन से चार्ज वापस ले लिया गया है। इसके अलावा शाहजहांपुर के डीएम अमृत त्रिपाठी को भी हटा दिया गया है।
माला श्रीवास्तव को बस्ती के डीएम तो वहीं शाहजहांपुर का डीएम इंद्र विक्रम सिंह को बनाया गया है। इसके अलावा बागपत डीएम शकुंतला गौतम को बनाया गया है। अवधेश कुमार तिवारी को डीएम महोबा बनाया गया।वहीं प्रशांत शर्मा को अमेठी का डीएम बनाया गया।
मुजफ्फरनगर का डीएम पद सेल्वा कुमारी को और सुखलाल भारती को जिला अधिकारी एटा बनाया गया है।रमाकांत पांडे को जिलाधिकारी बिजनौर और शाहजहांपुर के डीएम पद से हटाए गये अमृत त्रिपाठी को विशेष सचिव वित्त बनाया गया।ईश्वरी प्रसाद पांडे को विशेष सचिव आबकारी और राम मनोहर मिश्रा को विशेष सचिव ग्राम विकास विभाग बनाया गया।
सहदेव को विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा उत्तर प्रदेश और विशेष सचिव आवास एवं शहरी नियोजन की जिम्मेदारी पवन कुमार को मिली है।सुजीत कुमार को मुख्य कार्यपालक अधिकारी उत्तर प्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण लखनऊ बनाया गया है। जितेंद्र प्रताप सिंह को राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद लखनऊ का पद मिला।
इसके अलावा उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम का प्रबंध निदेशक राजशेखर को बनाया गया। धीरज साहू को प्रबंध निवेद निदेशक प्रबंध निदेशक का पद हटाते हुए शेष प्रभारी थावर रखे गए आर रमेश कुमार को सचिव उच्च एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग बनाया गया है।
वहीं, आभा गुप्ता को विशेष सचिव अल्पसंख्यक कल्याण विभाग और शेषनाथ को प्रबंध निदेशक यूपी एग्रो लखनऊ बनाया गया है।लोक निर्माण विभाग का विशेष सचिव चंद्र भूषण को और कुणाल सिल्कू को निदेशक कौशल विकास बनाया गया है लेकिन संतोष कुमार राय को प्रतीक्षारत कर दिया गया है।