जुबिली स्पेशल डेस्क
देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। दरअसल हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव से कांग्रेस के लिए एक बुरी खबर उस वक्त सामने आई जब कांग्रेस के 26 नेता सोमवार को सत्ताधारी बीजेपी का दामन थाम लिया।
पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में विधानसभा की कुल 68 सीटें हैं। हिमाचल में केवल एक चरण में वोटिंग होगी। इसके लिए 12 नवंबर को वोट डाले जाएंगे और 8 दिसंबर को मतगणना होगी।
ये भी पढ़ें-मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव: सपा का किला भेदने की तैयारी में भाजपा, मंथन जारी
ये भी पढ़ें-EWS आरक्षण संविधान का उल्लंघन नहीं, सुप्रीम कोर्ट ने लगाई मुहर
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ट्वीट कर कहा, “रिवाज बदल रहा है, आज शिमला के कांग्रेस पार्टी के पूर्व पदाधिकारियों सहित कई साथियों ने कांग्रेस पार्टी छोड़ भाजपा का दामन थामा। भाजपा परिवार में आप सभी का हार्दिक स्वागत-अभिनंदन। आइये, भाजपा की ऐतिहासिक जीत के लिए एकजुटता के साथ कार्य करें।”
ये भी पढ़ें-युवक ने चाकू की नोंक पर किशोरी की भरी मांग, मंगेतर को भेजा फोटो…
बीजेपी में शामिल होने वालों में कांग्रेस के पूर्व महासचिव धर्मपाल ठाकुर, पूर्व सचिव आकाश सैनी, पूर्व पार्षद राजन ठाकुर, पूर्व जिला उपाध्यक्ष अमित मेहता, मेहर सिंह कंवर, युवा कांग्रेस राहुल नेगी, जय मां शक्ति सामाजिक संस्थान अध्यक्ष जोगिंदर ठाकुर, नरेश वर्मा, चमयाना वार्ड सदस्य योगेंद्र सिंह, टैक्सी यूनियन सदस्य राकेश चौहान, इंडियन नेशनल ट्रस्ट फॉर आर्ट एंड कल्चरल हेरिटेज शिमला के अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, वीरेंद्र शर्मा, राहुल रावत, सोनू शर्मा, अरुण कुमार, शिवम कुमार, गोपाल ठाकुर के नाम शामिल है।
गौरतलब हो कि पिछले चुनाव में जहां बीजेपी को 44 और कांग्रेस को 21 सीटें मिलीं थी। ऐसे में वहां पर दोनों दल अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। वहीं 2012 में, कांग्रेस ने 36 सीटें जीतकर अपनी सरकार वहां बनायी थी लेकिन इसके बाद उसका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है।