जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। यूपी के मोहम्मद उवेश ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 25वीं अखिल भारतीय डाक कैरम प्रतियोगिता में पहले दिन दिल्ली के खिलाड़ी को पराजित कर व्हाइट स्लैम में विजय हासिल की है।
केडी सिंह बाबू स्टेडियम के बैडमिंटन हाल में शुरू हुई इस चैंपियनशिप में आज पहले दिन टीम वर्ग में पुरुषों में मेजबान उत्तर प्रदेश , तमिलनाडु, तेलंगाना, बिहार, कर्नाटक की टीम ने बढ़त बना ली।
चैंपियनशिप में भाग ले रही यूपी की टीम इस प्रकार हैं
पुरुष: इमरान खान, मोहम्मद उवैश, डी वी सिंह, पंकज पाठक (कप्तान), शेखर कुमार , अमित कुमार सक्सेना, महिलाः संगीता सिंह, स्वेच्छा सिंह, मैनेजर: नूपुर सिंह, कोच:पीके निगम।
इससे पूर्व इस प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि यूपी परिमण्डल के चीफ पोस्टमास्टर जनरल कौशलेन्द्र कुमार सिन्हा और विशिष्ट अतिथि रुद्र प्रताप सिंह (पूर्व भारतीय क्रिकेटर) ने किया।
उद्घाटन के अवसर पर विभिन्न परिमण्डलों की टीमों के मार्च पास्ट की सलामी चीफ पोस्टमास्टर जनरल ने ध्वजारोहण कर ली। यूपी कैरम टीम के कप्तान मोहम्मद उवैश ने सभी टीमों को शपथ दिलाई।
चीफ पोस्टमास्टर जनरल कौशलेन्द्र कुमार सिन्हा ने कहा कि कैरम का खेल जीवन के कई सबक सिखाता है। टीम भावना और अनुशासन के साथ किसी भी लक्ष्य की प्राप्ति की जा सकती है।
विशिष्ट अतिथि एवं पूर्व भारतीय क्रिकेटर रूद्र प्रताप सिंह ने इस दौरान अपनी पुरानी यादों को ताजा किया क्योंकि पहली बार वो अपने गृह जिले रायबरेली से लखनऊ पहली बार केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आए थे।
उन्होंने इसी के साथ सीख दी कि अनुशासन का परिचय खेल मैदान के साथ व्यक्तिगत व सामाजिक जीवन में भी होना चाहिये।
इस अवसर पर स्वागत भाषण इलाहाबाद परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल सुवेंदु कुमार स्वाइन और आभार ज्ञापन वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने किया। इस अवसर पर निदेशक डाक सेवाएँ शाहनवाज़ अख्तर सहित डाक विभाग के कई अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।