जुबिली न्यूज़ डेस्क
तेहरान। कोविड-19 के मामले जहां दुनिया को डरा रहे है वही ईरान से चौंकाने वाली खबर सामने आयी है। कोरोना वायरस से जब दुनिया भर में कोहराम मचा हुआ है ऐसे में ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने यह कहकर सनसनी फैला दी है कि उनके देश में ढाई करोड़ लोग कोरोना से संक्रमित हो गए हैं जबकि साढ़े तीन करोड़ लोगों में कोरोना फैलने का खतरा बना हुआ है।
ईरान की जनसंख्या 8 करोड़ से ज्यादा है। रूहानी ने ये आकंड़े स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के आधार पर दी है, जबकि ईरान के अधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक वहां करीब 2.70 लाख लोग इस खतरनाक वायरस से संक्रमित हैं।
ये भी पढ़े: ये खबर आपको दे सकती है कोरोना से राहत
ये भी पढ़े: विकास दुबे इनकाउंटर के बाद जय वाजपेयी पर शिकंजा कसना शुरू
कोरोना वायरस को लेकर ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बेहद ही भयावह खुलासा किया है। ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने शनिवार को कहा कि 25 मिलियन यानि ढ़ाई करोड़ ईरानी कोरोनावायरस से संक्रमित हो गए हैं और साढ़े तीन करोड़ अन्य लोगों को वायरस के चपेट में आने का खतरा मंडरा रहा है।
ये भी पढ़े: बैंकों के डेढ़ लाख करोड़ हड़पने वाले डिफाल्टर्स के नाम हुए सार्वजनिक, ये रही लिस्ट
ये भी पढ़े: चुटकियों में ऐसे डूब गई इस परिवार की खुशियां
ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने शनिवार को अनुमान व्यक्त किया कि कोरोना वायरस के प्रकोप की शुरुआत से अब तक करीब ढाई करोड़ ईरानी नागरिक संक्रमित हुए होंगे। सरकारी इरना समाचार एजेंसी ने यह खबर जारी की।
रूहानी ने इतनी बड़ी संख्या में संक्रमण का अनुमान व्यक्त करते हुए ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय के एक नये अध्ययन का हवाला दिया। उन्होंने लोगों से महामारी को गंभीरता से लेने का अनुरोध किया।
उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले महीनों में करीब तीन से साढ़े तीन करोड़ लोग कोविड-19 से ग्रस्त हो सकते हैं। रूहानी ने रिपोर्ट का जिक्र करते हुए कहा कि यह भी पूर्वानुमान है कि अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या भी जल्द दोगुनी हो जाएगी जैसा कि हमने पिछले 150 दिन में देखा है।
ये भी पढ़े: कांग्रेस के नेता बोले साजिश रच रही है सरकार
ये भी पढ़े: ‘काका’ के नाम वो रिकॉर्ड जो आज तक नहीं टूट सका
रूहानी के अनुसार ये आंकड़े स्वास्थ्य मंत्रालय की एक नई रिपोर्ट पर आधारित हैं। बता दें कि 8 करोड़ से अधिक की आबादी वाले मध्य पूर्वी देश ईरान महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित है।
रूहानी ने भाषण में कहा हमारा अनुमान है कि अब तक 25 मिलियन ईरानी इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं और लगभग 14,000 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं व कुल 2 लाख से अधिक लोग अस्पताल में भर्ती हुए हैं।
ईरान पश्चिम एशिया में कोरोना वायरस संक्रमण के प्रकोप से सबसे बुरी तरह प्रभावित है जहां अब तक कोविड-19 के 2,71,000 मामले सामने आये हैं और कम से कम 13,979 लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इसमें पिछले 24 घंटे में सामने आये संक्रमण के 2,166 और मौत के 188 नये मामले शामिल हैं। रूहानी के हालिया बयान दर्शाते हैं कि देश के आधिकारिक आंकड़े सवालों के घेरे में हैं।
आलोचकों का कहना है कि ईरान सरकार लगातार कोरोना के ख़तरे को कम करके दिखाती रही। 19 फरवरी को पहली घोषणा में सरकार ने लोगों से कहा था कि वो वायरस से न घबराएं। ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह अली ख़ामेनेई ने भी ईरान के “दुश्मनों पर ख़तरे को बढ़ा-चढ़ा कर दिखाने” का आरोप लगाया था।
ये भी पढ़े: ग्रेटा के आंदोलन के बाद से कितना बदला है पर्यावरण?
ये भी पढ़े: तो क्या सुधरने लगे हैं हालात, इस सेक्टर में आई रिकवरी