Saturday - 26 October 2024 - 11:50 AM

महाराष्ट्र में हीट स्ट्रोक से 25 की मौत

जुबिली न्यूज डेस्क

देश के कई राज्यों में पड़ रही भीषण गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। महाराष्ट्र में तो हीट स्ट्रोक से 25 लोगों की मौत हो गई है।

ये डेटा मार्च और अप्रैल महीने के हैं जो पिछले छह सालों में सबसे अधिक है। हीट स्ट्रोक की वजह से सबसे अधिक 15 मौत विदर्भ रीजन में हुआ जबकि मराठवाड़ा में 6 और 4 मौत उत्तरी महाराष्ट्र के जलगांव में हुई।

उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, हरियाणा, मध्य प्रदेश, ओडिशा, पंजाब, दिल्ली और पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों में भीषण गर्मी पड़ रही है। इन राज्यों में पारा 46 डिग्री पहुंच गया है।

यह भी पढ़ें : गुजरात में BJP का पूरा फोकस 57 सीटों पर, ये है पूरा प्लान

यह भी पढ़ें : आम आदमी पार्टी चली “शाखा” की ओर, मकसद है यह

यह भी पढ़ें :  जानिए, 100 रुपए के पेट्रोल में आप कितना टैक्स देते हैं?  

मौसम विभाग के अनुसार आज गुरुग्राम में हल्की बारिश के आसार हैं तो वहीं ओडिशा सरकार ने गर्मी और लू के कारण स्कूलों के समय में बदलाव किया है।

हालांकि हिमाचल प्रदेश में पिछले दो दिनों से से बारिश के कारण लोगों को गर्मी से राहत मिली है और आज भी प्रदेश में बारिश की सम्भावना जताई गई है।

रविवार को मौसम विभाग (आईएमडी) ने बताया कि ताजा पश्चिमी विक्षोभ ने उत्तर पश्चिम भारत में कड़ाके की गर्मी से राहत प्रदान की मगर मध्य भारत और पश्चिमी राजस्थान के कुछ हस्सों में भीषण गर्मी अभी भी जारी है।

रविवार दोपहर को ताजा पश्चिमी विक्षोभ के कारण दक्षिण हरियाणा और पूर्वी राजस्थान में बारिश हुई जिससे क्षेत्र में भीषण गर्मी से राहत मिली।

आईएमडी के वरिष्ठ वैज्ञानिक आर के जेनामणि ने कहा कि अगले पांच दिनों तक देश के अधिकांश हिस्सों में लू नहीं चलने की संभावना नहीं है।

हिमाचल में बारिश से राहत

हिमाचल में पिछले दो दिनों से बारिश हो रही है जिससे गर्मी से लोगों को राहत मिली है। मौसम विभाग ने आज भी बारिश की संभावना जताई गई है।

हिमाचल के 6 जिलों में आज बारिश के साथ आंधी के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं ओडिशा सरकार ने अब स्कूलों के समय में बदलाव किया है और अब स्कूल टाइमिंग सुबह 6 बजे से 9 बजे (& घंटे) तक कर दी गई है।

यह भी पढ़ें :  तेजस्वी ने बड़े भाई तेजप्रताप के विवादों पर क्या कहा ?

यह भी पढ़ें : पुनीत अग्रवाल बने उत्तर प्रदेश टेनिस एसोसिएशन के सचिव, आशीष खन्ना संयुक्त सचिव

यह भी पढ़ें :   बीजेपी सांसद ने किया तिरंगा शाखा पर पलटवार, केजरीवाल को RSS मुख्यालय आमंत्रित किया

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com