न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस की चपेट में 2742 मामले सामने आए हैं। प्रमुख सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने सोमवार को बताया कि सूबे में कोरोना वायरस के एक्टिव मामले 1939 हैं। अब तक 758 लोगों को पूर्णतया उपचारित होने के बाद छुट्टी दी जा चुकी है।
प्रसाद ने बताया कि पूल टेस्टिंग लगातार चल रही है। रविवार को 289 पूल लगाए गए थे और 1397 नमूनों की जांच की गई। इनमें से 15 पूल में संक्रमण की पुष्टि हुई और 274 पूल की रिपोर्ट नेगेटिव आई। रविवार को प्रयोगशालाओं में 3328 नमूने भेजे गए और प्रयोगशालाओं ने 4021 नमूने की जांच की।
उन्होंने बताया कि अभी तक प्रदेश में 90, 821 टेस्ट आरटी-पीसीआर के माध्यम से किए गए। राज्य में कुल 20 प्रयोगशालाएं काम कर रही हैं। पृथक वार्ड में भर्ती मरीजों की संख्या 2024 है जबकि पृथक इकाई में 11, 049 लोग हैं।
प्रमुख सचिव ने कहा कि इतने बडे प्रदेश में अगर संक्रमित लोगों की संख्या सीमित रही है तो उसका बहुत बडा कारण मेडिकल टीमों द्वारा की गई निगरानी है।
मेडिकल टीमों ने निगरानी की, चाहे वह हॉटस्पॉट (संक्रमण से ज्यादा प्रभावित क्षेत्र) क्षेत्र हो या उसके बाहर का क्षेत्र। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अभी तक 50,193 टीमों ने निगरानी का काम किया है और कुल 45 लाख 56 हजार 923 घरों का सर्वेक्षण किया गया। इनमें दो करोड़ 16 लाख 78 हजार 495 परिवार शामिल रहे।