जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. बांदा जेल में बंद मऊ सदर के विधायक माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की करीब 24 करोड़ रुपये कीमत की ज़मीन मऊ के जिला प्रशासन ने ज़ब्त कर ली है. साल 2015 में यह ज़मीन मुख्तार अंसारी ने अपनी माँ राबिया बेगम के नाम पर खरीदी थी.
मऊ के जहांगीराबाद क्षेत्र में 88 सौ वर्गमीटर की इस ज़मीन में से 240 वर्गमीटर ज़मीन पर मस्जिद का निर्माण कराया गया था. राबिया बेगम ने यह ज़मीन मुख्तार अंसारी के बेटों अब्बास अंसारी और उमर अंसारी के नाम पर वसीयत में लिख दी थी. जिला प्रशासन का कहना है कि मुख्तार अंसारी ने यह ज़मीन अवैध तरीके से अर्जित की गई धनराशि से खरीदी थी. इस ज़मीन की कीमत करीब 24 करोड़ रुपये है.
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : यहाँ मर गया एक महानगर वहां आंकड़ों में सुधार है
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : नदियों में लाशें नहीं हमारी गैरत बही है
यह भी पढ़ें : मुलायम व शिवपाल के बाद अब अखिलेश की भी हां
यह भी पढ़ें : गर्लफ्रेंड से राज बनकर मिला था चोकसी, जानिए और क्या कहा बारबरा ने?
मुख्तार अंसारी की यह ज़मीन हाइवे के किनारे है. जिला प्रशासन ने इस ज़मीन पर सरकारी कब्ज़ा कराने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल को मौके पर तैनात किया था. प्रशासन ने मस्जिद को ज़ब्त नहीं किया है. मुख़्तार अंसारी पर गैंगस्टर समेत तमाम मुकदमे दर्ज हैं. उन्हें हाल ही में पंजाब की रोपड़ जेल से उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में शिफ्ट किया गया है.