जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली. हरियाणा के जींद से दिल को दहला देने वाली खबर मिल रही है. शादीपुर गाँव का एक नौजवान गुडगाँव में एक शादी में शिरकत करने गया था. लौटकर आया तो उसे अपनी तबियत ठीक नहीं लगी. जांच करवाई तो कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई. सम्पर्क में आये लोगों की जानकारी माँगी गई तो पता चला कि गाँव के 24 लोग साथ में हुक्का पीते हैं. सभी की जांच कराई गई और सभी कोरोना पॉजिटिव निकले. इनमें से एक नौजवान की मौत हो गई है.
यह भी पढ़ें : … और इस तरह से उमा भारती ने खुद को असहज होने से बचा लिया
यह भी पढ़ें : मैं दैत्यों की सभा में (गुरु) शुक्राचार्य था…
यह भी पढ़ें : अयोध्या की सीमाएं सील, केवल एंबुलेन्स को छूट
एक ही गाँव के एक साथ 24 लोगों के पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन में हड़कम्प मच गया. पूरे गाँव को सील कर दिया गया है और गाँव में हुक्का पीने पर पाबंदी लगा दी गई है. डाक्टरों का कहना है कि हुक्का पीने से कोरोना वायरस सीधे फेफड़ों में पहुँच जाता है और इन्फेक्शन बहुत तेज़ी से बढ़ता है. इस गाँव के आसपास की दुकानें भी एहतियातन बंद करा दी गई हैं.