प्रमुख संवाददाता
लखनऊ. उत्तर प्रदेश सरकार ने यूपी कैडर 23 आईपीएस अधिकारियों को प्रमोशन का तोहफा दिया है. प्रमोशन पाने वालों में छह डीआईजी आईजी बने हैं. आठ एसएसपी डीआईजी बन गए हैं. इनके अलावा नौ पुलिस अधीक्षकों को भारतीय पुलिस सेवा का सेलेक्शन ग्रेड मिला है.
उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि राजेश कुमार पाण्डेय, विनय कुमार यादव, मोदक राजेश डी राव, हीरा लाल, शिव शंकर सिंह और डॉ. राकेश सिंह को डीआईजी से आईजी के पद पर प्रमोशन दिया गया है.
We congratulate the following officers for their promotion on the eve of new year.
The largest Police force of the world beckons them with an illustrious professional journey ahead ! pic.twitter.com/xB2uwozmwu— HOME DEPARTMENT UP (@HomeDepttUP) December 31, 2020
यह भी पढ़ें : कोरोना वैक्सीन हराम है कि हलाल
यह भी पढ़ें : पांच महीने की गर्भवती महिला को नसबंदी के लिए आपरेशन टेबल पर लिटा दिया, फिर…
यह भी पढ़ें : यशभारती की तर्ज़ पर योगी सरकार भी शुरू करेगी सम्मान का सिलसिला
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : दिल्ली के फुटपाथ पर सो रहा है आख़री मुग़ल बादशाह का टीचर
प्रतिभा अम्बेडकर, अमित पाठक, जोगेन्द्र कुमार, नितिन तिवारी, रवि शंकर छवि, विनोद कुमार सिंह, अशोक कुमार तृतीय और अनिल कुमार सिंह को एसएसपी से डीआईजी पद पर प्रमोशन मिला है. इसके अलावा सुरेश राव आनंद कुलकर्णी, अमित वर्मा, भारती सिंह, माधव प्रसाद वर्मा, विपिन कुमार मिश्र, सभा राज, स्वामी प्रसाद, सौमित्र यादव और रमेश को सेलेक्शन ग्रेड में प्रमोट किया गया है.