प्रमुख संवाददाता
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2281 पहुंच गई है. इनमें से 555 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों को जा चुके हैं और 41 लोगों को डॉक्टरों कि कोशिशों के बावजूद बचाया नहीं जा सका.
राज्य के प्रमुख सचिव स्वस्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रयोगशालाओं में कल 39 हज़ार 740 नमूने जांच के लिए भेजे गए थे जिनमें 4177 नमूनों कि जांच कर ली गई है. बाकी नमूनों कि जांच का काम जारी है. उन्होंने बताया कि बीते 24 घंटों के दौरान मेरठ, अलीगढ़, बरेली, एटा और गाज़ियाबाद में कोरोना के पॉजिटिव केस सामने आये हैं. इन सभी को अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती करा दिया गया है.
अमित मोहन प्रसाद ने कहा है कि यह संक्रामक बीमारी है. सम्पर्क में आकर फैलती है. यह जाति मज़हब देखकर हमला नहीं करती है. सभी को सावधानी बरतने कि ज़रूरत है. जिस किसी को भी इस महामारी कि चपेट में आने का संदेह हो वह तत्काल मदद मांगे. सरकार ने सभी की जांच और उपचार का मुफ्त इंतजाम किया है.