लखनऊ.। ऑक्सफोर्ड ताइक्वांडो अकादमी के तत्वाधान में लखनऊ पब्लिक कॉलेज जानकीपुरम सहारा स्टेट लखनऊ में कलर बेल्ट परीक्षा आयोजित हुई। इस बेल्ट टेस्ट में उत्तीर्ण कॉलेज के 22 खिलाड़ियों को यलो बेल्ट व प्रमाण पत्र प्रदान किए गए ।
खिलाड़ियों को इस इस उपलब्धि पर स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती मीना तंगरी, पीटीआई कैलाश रावत व सभी शिक्षकों ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। यह जानकारी अकादमी के निदेशक व लखनऊ पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज के कोच अतुल यादव ने दी।
बेल्ट टेस्ट उत्तीर्ण करने वाले खिलाड़ियों के नाम
विवान चौधरी, अगम सिंह, सैयद अमन रिजवी, श्रेष्ठा सिंह, मोहम्मद आसिफ आलम लारी, देव प्रकाश यादव, मोहम्मद हासिम खान, आरोही गौतम, दिशा सिंह परिहार, शौर्य प्रताप सिंह, अणर्व सिंह, अणर्व रावत, याशिता यादव, शिखर श्रीवास्तव, शिशिर श्रीवास्तव, आनंद यादव, शिप्रा मौर्या, शौर्य प्रताप सिंह, दीक्षा यादव, सतप्रीत शरण, अथर्व शर्मा, शिवांग मिश्रा।