जुबिली न्यूज डेस्क
महाराष्ट्र के नासिक में एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां ऑक्सीजन टैंकर लीक होने से 22 मरीजों की जान चली गई।
नासिक के डॉ. जाकिर हुसैन अस्पताल में दूसरे टैंकर को भरते समय एक ऑक्सीजन टैंकर लीक हो गया। इससे अस्पताल में काफी देर के लिए ऑक्सीजन सप्लाई बाधित रही। इसी दौरान वेंटीलेटर पर मौजूद 22 मरीजों की मौत हो गई। इस घटना से हाहाकार मचा है।
वहीं इस मामले में सरकार ने कहा है कि यह घटना वाकई दुखदायी है। शुरुआती जानकारी के अनुसार 22 मरीजों की जान ऑक्सीजन सप्लाई बाधित होने से चली गई है।
यह भी पढ़ें : लखनऊ का इनसाइक्लोपीडिया थे योगेश प्रवीन
यह भी पढ़ें : ऊपर वाले माफ़ कर दे, अब सहा नहीं जाता
घटना की विस्तृत रिपोर्ट तलब की गई है और इसके लिए एक जांच कमेटी भी गठित की गई है। वहीं एफडीए मंत्री राजेंद्र शिंगाने का कहना है कि घटना के लिए दोषी लोगों को सजा मिलेगी।
Due to the valves leakage of the tanker in Nashik, there was massive Oxygen leakage. There must definitely have been an impact on the hospital it was going to but I’m yet to gather more information. We’ll issue a press note after gathering more information: Maharashtra Health Min pic.twitter.com/JC23ZkPmU3
— The Times Of India (@timesofindia) April 21, 2021
मंत्री का कहना है कि टैंकर के वाल्व में खराबी होने की वजह से बड़े पैमाने पर टैंकर से ऑक्सीजन रिसने लग गई थी। इसी रिसाव का असर अस्पताल में मौजूद मरीजों की ऑक्सीजन सप्लाई पर पड़ा।
What happened in Nashik is terrible. It’s being said that 11 people died which is very disturbing. I demand that the other patients be helped & shifted if needed. We demand a detailed inquiry: Former Maharashtra CM and BJP leader Devendra Fadnavis on Nashik Oxygen tanker gas leak pic.twitter.com/GdLXzgGPwh
— ANI (@ANI) April 21, 2021
टीवी रिपोर्ट के अनुसार इस घटना के समय अस्पताल के वेंटीलेटर पर 23 मरीज थे। इनमें से ही 22 मरीजों ने ऑक्सीजन सप्लाई रूकने से दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि करीब 35 मरीजों की हालत नाजुक बनी हुई है। इन सभी को ऑक्सीजन की बेहद जरूरत है। लेकिन अभी अस्पताल में ऑक्सीजन की सप्लाई पूरी तरह से बाधित हो गई है।
ये भी पढ़े: कोरोना : भारत में पिछले 24 घंटे में 2000 मौतें
ये भी पढ़े: प्रियंका का सरकार पर अटैक, कहा-ऑक्सीजन दोगुनी देश के बाहर निर्यात की गई
वहीं अस्पताल प्रशासन का कहना है कि स्थिति पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। घटना के तुरंत बाद अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
#WATCH | An Oxygen tanker leaked while tankers were being filled at Dr Zakir Hussain Hospital in Nashik, Maharashtra. Officials are present at the spot, operation to contain the leak is underway. Details awaited. pic.twitter.com/zsxnJscmBp
— ANI (@ANI) April 21, 2021
वीडियो में दिख रहा है कि कैसे अस्पताल परिसर में धुआं फैल रहा है। मौके पर मौजूद लोग फेसशील्ड लगाकार ऑक्सीजन को रोकने का काम कर रहे हैं। पहले अस्पताल प्रशासन ने अपने स्तर पर घटना को काबू करने की कोशिश की, लेकिन बाद में फायर ब्रिगेड की टीम को भी मौके पर बुलाना पड़ा है।
ये भी पढ़े: कोरोना : भारत में पिछले 24 घंटे में 2000 मौतें
ये भी पढ़े: कोरोना काल में LIC ने बनाया नया रिकॉर्ड