Monday - 28 October 2024 - 9:34 AM

बुलंदशहर के बाल सुधार गृह में 22 बच्चे कोरोना पॉजिटिव, अधीक्षक की मौत

जुबिली न्यूज़ ब्यूरो

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के बाल सुधार गृह पर कोरोना ने बड़ा हमला बोला है. इस बाल सुधार गृह में 22 बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. यहाँ के अधीक्षक की कोरोना की वजह से मौत हो चुकी है. बुलंदशहर के डीएम ने सभी संक्रमित बच्चो को कोरोना अस्पताल में भर्ती कराया है. जहाँ बच्चो का इलाज शुरू हो गया है.

उल्लेखनीय है कि बुलंदशहर के बाल सुधार गृह के अधीक्षक इसी सात मई को कोरोना संक्रमित होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराये गए थे, जहाँ उनकी मौत हो गई. बाल सुधार गृह के अधीक्षक की कोरोना से मौत के बाद जिला प्रशासन जागा. यहाँ रहने वाले बच्चो की जांच हुई तो 22 बच्चे संक्रमित मिले. इस रिपोर्ट के बाद हड़कम्प मच गया. डीएम के आदेश पर स्वास्थ्य विभाग ने बच्चो को कोरोना अस्पताल में दाखिला कराया.

यह भी पढ़ें : ज़फरयाब जीलानी की ब्रेन सर्जरी सफल, वेंटीलेटर सपोर्ट पर

यह भी पढ़ें : CBI को नहीं मिला डीएलएफ रिश्वत मामले में लालू यादव के खिलाफ सबूत

यह भी पढ़ें : शुभेंदु अधिकारी को मिली वाई प्लस सुरक्षा

यह भी पढ़ें : करोड़पति बनने की चाह में बना दिए नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन

बाल सुधार गृह में कोरोना से संक्रमित होने वाले अधिकाँश बच्चो के 18 साल से कम उम्र का होने की वजह से इस बात को लेकर हड़कम्प मच गया कि कहीं यह कोरोना की तीसरी लहर ने तो दस्तक नहीं दे दी है. तीसरी लहर में सबसे ज्यादा बच्चे प्रभावित होंगे इस आशंका को देखते हुए सरकार अलर्ट मोड पर है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया है कि जिन लोगों के बच्चे दस साल से कम उम्र के हैं उन माँ-बाप को प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीन लगवा दी जाए.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com