लखनऊ । 21वीं अविनाश चतुर्वेदी स्मारक अंतर-विद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता अविजय चैरिटेबल ट्रस्ट एवं लामार्टिनियर कालेज के संयुक्त तत्वावधान में 1 से 17 नवम्बर तक लामार्टीनियर कालेज के क्रिकेट मैदान पर खेली जाएगी। इस प्रतियोगिता में लखनऊ के इंटर स्तर के 32 कालेजों की टीमें भाग लेंगी।
इस प्रतियोगिता में 20 नवम्बर 2000 या उसके बाद पैदा हुये खिलाड़ी ही भाग लेने के लिये पात्र होंगे। प्रतियोगिता में भाग लेने की इच्छुक टीमें 23 अक्टूबर को दोपहर 2.30 बजे तक ट्रस्ट के कार्यालय, कसमंडा अपार्टमेंट, पार्क रोड में अपनी प्रविष्टि जमा कर सकती हैं।
प्रतियोगिता के आयोजन सचिव के आयोजन सचिव एसके तिवारी ने बताया कि पहले आओ पहले पाओ के आधार पर 32 टीमों को प्रवेश दिया जाएगा।
उसी दिन प्रतिभागी टीमों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में प्रतियोगिता का फिक्स्चर निकाला जायेगा। अधिक जानकारी के लिए लिये आयोजन सचिव एसके तिवारी से मोबाइल नंः 9838685800, 9415027380 और 0522-4072801 पर संपर्क कर सकते है।