जुबिली स्पेशल डेस्क
पाकिस्तान से इस वक्त बड़ी खबर आ रही है। दरअसल, बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) नामक एक संगठन ने पाकिस्तान की नींद उड़ा दी है और मंगलवार (11 मार्च, 2025) को पाकिस्तान रेलवे की जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक कर लिया।
पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, इस ट्रेन में 400 यात्रियों के होने की बात कही जा रही है। बीएलए ने इस घटना की जिम्मेदारी ली है और पाकिस्तानी सरकार व सेना को चेतावनी भी दी है।
इस बीच, पाकिस्तान सेना ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। जाफर एक्सप्रेस हाईजैक को 21 घंटे बीत चुके हैं, अब तक 104 बंधकों को रेस्क्यू किया जा चुका है, लेकिन सैकड़ों लोग अभी भी बीएलए के कब्जे में हैं।
बलूच लिबरेशन आर्मी ने दावा किया है कि उसने पाकिस्तानी सेना के 30 जवानों को मार गिराया है, जबकि इस पूरे ऑपरेशन में 16 लड़ाकों की भी मौत हो चुकी है।
अलगाववादी समूहों के अनुसार, उन्होंने रेलवे ट्रैक पर विस्फोटक लगाकर ट्रेन को रोका। यह घटना उस समय घटी जब जाफर एक्सप्रेस पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत के क्वेटा से खैबर पख्तूनख्वा के पेशावर जा रही थी।