जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. एटीएस मुम्बई ने कबाड़ का काम करने वाले एक व्यक्ति के पास से आठ किलो यूरेनियम बरामद किया है. इसकी कीमत 21 करोड़ रुपये से ज्यादा है. एक व्यक्ति के पास से इतनी बड़ी मात्रा में यूरेनियम मिलने के बाद राज्य का ख़ुफ़िया तंत्र सक्रिय हो गया है. यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इस नेटवर्क में कितने लोग जुड़े हैं.
अब तक की जांच में पता चला है कि इस कबाड़ी के पास यह यूरेनियम कबाड़ में आया था. यह कबाड़ी क्योंकि पढ़ा लिखा है इसलिए उसे काफी चीज़ों के बारे में जानकारी है. इस कबाड़ी ने कबाड़ के एक हिस्से से हरे रंग का पानी निकलता देखा तो उसने इस बारे में इंटरनेट के ज़रिये जानकारी जुटाई. इंटरनेट के ज़रिये उसे पता चला कि यह यूरेनियम हो सकता है. उसे यह भी पता चला कि यूरेनियम काफी महंगा होता है.
यह जानकारी मिलते ही वह यूरेनियम बेचने के लिए ग्राहक की तलाश में जुट गया. वह ग्राहक तलाश ही रहा था कि इसी बीच एटीएस को इस बात की जानकारी मिल गई. एटीएस की टीम इस कबाड़ी के पास ग्राहक बनकर पहुंची और उसके साथ यूरेनियम के सम्बन्ध में यह डील की कि वह उसे पेशगी के तौर पर एक लाख रुपये देंगे और यूरेनियम की लैब में टेस्टिंग कराएंगे. टेस्टिंग में यूरेनियम की पुष्टि हो गई तो बाकी रकम दे देंगे.
यह भी पढ़ें : महावीर मन्दिर प्रबन्धन ने शुरू किया कोविड अस्पताल
यह भी पढ़ें : बिहार का यह अस्पताल सेना के हवाले
यह भी पढ़ें : सात दिन में कम हुए 50 हजार एक्टिव केस, नए केस में गिरावट जारी
यह भी पढ़ें : आयुष विभाग के 15 सौ डॉक्टर ऑनलाइन करा रहे 80 हजार लोगों को योग
एटीएस ने यूरेनियम को जांच के लिए भेज दिया. लैब से जैसे ही इस बात की पुष्टि हुई कि यह यूरेनियम ही है वैसे ही एटीएस ने उसे यूरेनियम सहित गिरफ्तार कर लिया.