Friday - 1 November 2024 - 7:18 AM

2024 Paris Olympics : बेहतर तैयारी के साथ भारतीय दल पहुंचा पेरिस

जुबिली स्पेशल डेस्क

अभी हाल में टी-20 विश्व कप समापन हुआ है और भारत वल्र्ड चैम्पियन बना है। दक्षिण अफ्रीका को हराकर भारतीय टीम ने दूसरी बार टी-20 विश्व कप जीता है और अगले कुछ हफ्ते भारतीय खेल प्रेमियों की नजर पेरिस ओलम्पिक पर टिक गई है, जिसका आगाजा अब से कुछ घंटों बाद हो जायेगा। इस बार भारतीय टीम पहले से बेहतर तैयारी के साथ पेरिस पहुंची है। खेलों के इस बड़े महाकुंभ में 117 एथलीट 16 खेलों में 69 पदक स्पर्धाओं में अपनी दावेदारी पेश करेंगे।

नीरज चोपड़ा की अगुआई में 29 सदस्यीय एथलेटिक्स टीम फ्रांस में ओलंपिक के लिए जाने वाले दल का एक बड़ा हिस्सा होगी जबकि 21 सदस्यीय निशानेबाजी दल भी होगा, जो पेरिस 2024 में किसी भी खेल के लिए भारत द्वारा भेजा गया दूसरा सबसे बड़ा दल होगा। इतना ही नहीं ये भारत द्वारा ओलंपिक इतिहास में भेजा गया सबसे बड़ा निशानेबाजी दल है। अगर पिछले इतिहास की बात करें तो साल टोक्यो 2020 ओलंपिक के दौरान 15 निशानेबाजों ने अपनी दावेदारी पेश की थी।

Picture Credit: X

तीरंदाजों की बात करें तो दीपिका कुमार और तरुणदीप राय पदक के तगड़े दावेदार है। मीडिया रिपोट्र्स के अनुसार 25 जुलाई को व्यक्तिगत रैंकिंग राउंड में प्रतिस्पर्धा करेंगे और अगले दिन होने वाले उद्घाटन समारोह से पहले एक्शन में आने वाले पहले भारतीय होंगे।

भारत को 27 जुलाई को शैटॉरौक्स के राष्ट्रीय निशानेबाजी केंद्र में होने वाले मिश्रित टीम एयर राइफल पदक मैचों के दौरान पदक पर अपना पहला शॉट मिलेगा। इस स्पर्धा में दो भारतीय टीमें, संदीप सिंह/एलावेनिल वलारिवन और अर्जुन बाबूता/रमिता जिंदल प्रतिस्पर्धा करेंगी।

मनु भाकर दो व्यक्तिगत पिस्टल स्पर्धाओं और 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम प्रतियोगिता में भी प्रतिस्पर्धा करेंगी। हालांकि, शो के स्टार, मौजूदा ओलंपिक और विश्व चैंपियन भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा अगस्त के दौरान एक्शन में होंगे। पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा के लिए क्वालीफायर 6 अगस्त को होंगे और फाइनल दो दिन बाद होगा।

वहीं बैडमिंटन में एक बार फिर भारतीय उम्मीदों का बोझ पीवी सिंधु पर होगा जो 27 जुलाई से 5 अगस्त तक होने वाली बैडमिंटन स्पर्धाओं के दौरान पदकों की हैट्रिक लगाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। रजत पदक विजेता भारोत्तोलक मीराबाई चानू 7 अगस्त को होने वाली महिलाओं की 49 किलोग्राम वर्ग अपनी दावेदारी पेश करेंगी।

वहीं बाक्सिंग के लिए लवलीना बोरगोहेन 27 जुलाई से शुरू होकर 10 अगस्त को समाप्त होने वाली मुक्केबाजी स्पर्धाओं भारत के लिए पदक की दावेदारी पेश करती हुई नजर आयेंगी। इस दौरान दो बार की विश्व चैंपियन निकहत जरीन भी पदक की तगड़ी दावेदारी होंगी।

पेरिस 2024 के दौरान भारत जिन 16 खेलों में प्रतिस्पर्धा करेगा, जिनमें तीरंदाजी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, मुक्केबाजी, घुड़सवारी, गोल्फ, हॉकी, जूडो, रोइंग, नौकायन, शूटिंग, तैराकी, टेबल टेनिस, भारोत्तोलन, कुश्ती और टेनिस शामिल हैं। ओलंपिक का समापन 11 अगस्त को होगा। भारत 2020 टोक्यो ओलंपिक के अपने सात पदकों की संख्या को पार करना चाहेगा, जिसमें एक स्वर्ण, दो रजत और चार कांस्य पदक शामिल हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com