Tuesday - 6 May 2025 - 12:07 AM

Sub-Junior National Boxing : उत्तर प्रदेश के पांच बॉक्सर क्वार्टर फाइनल में

सब-जूनियर राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैम्पियनशिप 2022: हरियाणा और उत्तर प्रदेश के पांच-पांच बॉक्सर क्वार्टर फाइनल में
दिल्ली के शिवम व लवजीत और चंडीगढ़ के लवेन और नित्तिन भी अंतिम आठ दौर में पहुंचे

बेल्लारी (कर्नाटक). हरियाणा और उत्तर प्रदेश के पांच-पांच मुक्केबाजों ने सब-जूनियर बॉयज और गर्ल्स राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैम्पियनशिप 2022 में प्रभावी प्रदर्शन करते हुए क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।

कर्नाटक स्थित बेल्लारी के इंस्पायर इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स में खेली जा रही इस चैम्पियनशिप में विनित कुमार ने हरियाणा के लिए बेहतरीन दिन का आगाज किया, जब उन्होंने 40 किलो भार के प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में राजस्थान के चंद्र शेखर को सर्वसम्मत फैसले के जरिये हरा दिया।

हन्नी (43 किलो), महेश (46 किलो) और लोकेश (64 किलो) ने इसी अंतर से अपनी बाउट जीत करके हरियाणा के दबदबे को आगे बढ़ाया। हन्नी और महेश ने क्रमश: तेलंगाना के साना उल्ला और निखल गौड़ को पराजित किया जबकि लोकेश ने उत्तर प्रदेश को प्रीतम गुप्ता को पराजित किया।

योगेश डांडा अंतिम आठ दौर में पहुंचने वाले हरियाणा के पांचवें मुक्केबाज रहे। उन्होंने 52 किलो भार वर्ग में पांडिचेरी के पृथ्वी को आरएससी के जरिये हराया।

उत्तर प्रदेश के चार मुक्केबाजों मोहम्मद फैज (61 किलो), लक्ष्य सिंह परिहार (40 किलो), विशाल यादव (67 किलो) और विष्णु राजतन (70 किलो) ने भी समान रूप से दबदबे वाला प्रदर्शन करते हुए अपने-अपने प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले आरएससी के जरिये जीते। लेकिन यूपी के रवि गोंडा को 55 किलो भार वर्ग में असम के शाहिमान नेवार पर जीत के लिए संघर्ष करना पड़ा। वह 4-1 से बाउट जीतने में सफल रहे।

फैज और लक्ष्य ने क्रमश: आंध्र प्रदेश के तेजा कृष्ण यादव और उत्तराखंड के करण अधिकारी को पराजित किया। विशाल और विष्णु ने क्रमश: महाराष्ट्र के शिवम इजागज और ओड़िशा के आकाश कुमार पाणिग्राही को मात दी।

दिल्ली के शिवम व लवजीत और चंडीगढ़ के लवेन व नित्तिन दमदार प्रदर्शन करके क्वार्टर फाइनल दौर में पहुंचने वाले मुक्केबाजों में शामिल रहे। शिवम (49 किलो) और लवजीत (58 किलो) ने क्रमश: महाराष्ट्र के अथर्वा नाईक और अथर्वा भट्ट के खिलाफ 5-0 से एकतरफा जीत हासिल की।

दूसरी ओर, नित्तिन ने 37 किलो कैटागरी में थोड़े से परिश्रम के बाद तेलंगाना के प्रणव शिवा को 5-0 की शिकस्त दी जबकि 70 किलो कैटागरी की अंतिम 16 दौर की बाउट में लवेन ने मध्य प्रदेश के सुर्यभाव सिंह पर आरएससी के जरिये जीत हासिल की।

वर्तमान में जारी इस चैम्पियनशिप में देश भर की 31 टीमों के 621 मुक्केबाज भाग ले रहे है, जिसमें बालक वर्ग में 348 मुक्केबाज शामिल हैं। प्रत्येक बाउट में दो-दो मिनट के तीन राउंड खेले जा रहे हैं और हर राउंड के बीच एक मिनट का ब्रेक दिया जा रहा है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com