Wednesday - 30 October 2024 - 3:57 PM

जानें खेलों के लिए क्या मिला #Budget2020 में

स्पेशल डेस्क

नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को वर्ष 2020-21 के केंद्रीय बजट पेश कर दिया है। इस बजट में खेलों को भी बढ़ावा देने के लिए सरकार ने कई बड़े कदम उठाये हैं। इसके तहत खेलो इंडिया युवा खेलों का बजट 312.42 करोड़ रुपये यानी करीब 54 प्रतिशत बढ़ा कर 890 करोड़ रुपये से अधिक कर दिया है।

यह भी पढ़ें : जानें बजट में क्या मिला

बजट में खेल मंत्रालय को 2826.92 करोड़ रुपये आवंटित किये हैं। गौरतलब हो कि 2019-20 के संशोधित बजट में यह आवंटन 2776.92 करोड़ रुपये था। खेलो इंडिया को लेकर सरकार गम्भीर लग रही है।

बता दें कि सालाना आवंटन 578 करोड़ रुपये था जो इस वर्ष के लिये बढ़ाकर 890.42 करोड़ रुपये कर दिया गया । वर्ष 2018 में अंडर-17 स्कूल और अंडर- 21 कालेज छात्रों के लिये शुरू किये गए इन खेलों का तीसरा सत्र हाल ही में गुवाहाटी में संपन्न हुआ।

यह भी पढ़ें : सबसे अधिक बार बजट किसने पेश किया ?

वहीं वर्ष 2020 -21 के लिये खिलाडय़िों को प्रोत्साहन और पुरस्कार की राशि पिछले साल की तुलना में काफी कम कर दी गई है। नए वित्त वर्ष में इस मद के तहत आवंटन 372 करोड़ रूपये है।

वर्ष 2019-20 में इस मद में 496 करोड़ रूपये आवंटित किए गए थे। वित्त मंत्री ने भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) के बजटीय आवंटन को भी चालू वित्त वर्ष के 615 करोड़ रुपये से घटा कर 500 करोड़ रूपये कर दिया है। साई देश के खिलाडय़िों के लिये राष्ट्रीय शिविरों, बुनियादी ढांचे, उपकरणों और अन्य लाजिस्टिक की व्यवस्था करता है ।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com