न्यूज डेस्क
कुछ ही महीने बाद कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा शुरू हो जाएगी। ऐसे में सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंड्री एजुकेशन (सीबीएसई) ने कक्षा 10वीं के छात्रों के लिए इंग्लिश का सैंपल पेपर और एग्जाम पैटर्न की जानकारी दी है।
इस बार इंग्लिश का पेपर 80 मार्क्स का होगा, जिसे हल करने के लिए 3 घंटे का समय दिया जाएगा। इंग्लिश का पेपर 3 सेक्शन में बांटा जाएगा। सेक्शन A, सेक्शन B, सेक्शन C। वहीं इन सेक्शन में दिए गए सभी प्रश्न करने अनिवार्य है।
छात्रों को सलाह दी जाती है जब भी प्रश्न पेपर हल करें तो पहले प्रश्न पत्र पर दी गई जानकारी को भी जरूर पढ़ें। क्योंकि हर तरह के सवालों के लिए जवाब की शब्द सीमा निर्धारित होती है। ऐसे में छात्र जवाब देते हुए ओवरराइटिंग ने न करें।
जानें- तीन सेक्शन में कैसे पूछे जाएंगे प्रश्न
सेक्शन ए: रीडिंग
इस सेक्शन में 20 नंबर के प्रश्न पूछे जाएंगे, जिसमें एक पैसेज होगा. जिसे अच्छे से पढ़ने के बाग ही उत्तर दें।
सेक्शन बी: राइटिंग और ग्रामर
ये सेक्शन 30 नंबर का होगा, जिसमें 5 सवाल पूछे जाएंगे। इसमें राइटिंग लेटर, निबंध, कहानी लेखन, खाली स्थानों को भरना, वर्ड करेक्शन से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे।
सेक्शन सी: लिटरेचर
ये सेक्शन 30 मार्क्स का होगा। इस सेक्शन में कुल 4 प्रश्न पूछे जाएंगे। ये सभी सवाल छात्रों की टेक्स्टबुक से होंगे।