Friday - 25 October 2024 - 8:31 PM

अब बाजार से गायब हो जाएगा 2000 का नोट!

न्यूज़ डेस्क

नई दिल्ली। सरकार धीरे- धीरे 2000 रुपए के नोट को प्रचलन से बाहर करना चाहती है? एक रिपोर्ट के मुताबिक एक सरकारी बैंक ने अपने कर्मचारियों को लिखित में आदेश जारी कर कहा है कि वे 2000 रुपए के नोट ग्राहकों को न दें।

इसके अलावा एटीएम में भी इन्हें न डाला जाए। बैंक अधिकारियों को एटीएम में 500 के अलावा 200 और 100 रुपए के नोट डाले जाने का आदेश जारी किया गया है।

ये भी पढ़े: चीन में कोरोना वायरस से अब तक 811 लोगों की मौत

एक रिपोर्ट में बैंक के एक अधिकारी के हवाले से यह बात कही गई है। रिपोर्ट के मुताबिक ई- मेल के जरिए बैंक कर्मियों को आदेश दिया गया है कि वे निकासी के लिए आने वाले ग्राहकों को 2000 की बजाय दूसरे नोट दें। इसके अलावा एटीएम में भी इन्हें न भरा जाए।

हालांकि ग्राहकों के लिए इसमें चिंता की कोई बात नहीं है। बैंक की ओर से जारी आदेश में ग्राहकों से 2000 के नोट को स्वीकार करने को कहा गया है। बैंक की ओर से भेजे गए ई- मेल में यह भी कहा गया है कि जल्दी ही इस संबंध में औपचारिक आदेश जारी किया जाएगा।

ये भी पढ़े: सगे चाचा ने 6 साल की भतीजी से की दरिंदगी, ब्लड सैंपल से हुआ खुलासा

रिपोर्ट में सूत्र का नाम उजागर न करते हुए यह भी दावा किया गया है कि आदेश के बाद सभी मैनेजरों से यह कहा गया कि अगली सुबह से लेन-देन में इसे लागू किया जाना चाहिए।

रिपोर्ट के मुताबिक बैंक ने कर्मचारियों से कहा कि वे 100 के नोटों का ज्यादा से ज्यादा लेन-देन करें। आदेश के मुताबिक करंसी चैस्ट से भी 100 रुपए के नोटों की सप्लाई को विशेष तौर पर बढ़ाया जाएगा।

आदेश ऐसे वक्त में सामने आया है, जब कुछ दिनों पहले नैशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो की रिपोर्ट में 2000 रुपए के नकली नोटों की बाढ़ आने की बात कही गई थी। रिपोर्ट में दावा किया गया था कि कुल बरामद किए गए नकली नोटों में 56 प्रतिशत हिस्सा 2000 रुपए के नोटों का है।

ये भी पढ़े: चीन में कोरोना वायरस से अब तक 811 लोगों की मौत

2000 के नोट अब एटीएम के लायक नहीं रहे। नोटों की छंटाई के लिए बैंकों में लगीं मशीनों ने 2000 के नोटों को एटीएम के लायक नहीं माना है। 100 नोटों में से महज 8- 10 नोट ही एटीएम में इस्तेमाल लायक हैं। ये हाल देखते हुए बैंक आफ इंडिया, पीएनबी सहित कई बड़े बैंकों ने एटीएम से 2000 के कैसेट हटा दिए हैं।

8 नवम्बर 2016 को नोटबंदी के बाद पहली बार 2000 के नोट आरबीआई ने छापे थे। मई 2017 से 2000 के नोटों की छपाई बंद कर दी गई। इन 32 महीनों में 2000 के नोट सबसे ज्यादा चलन में आए और इस वजह से उनकी हालत ज्यादा खराब हो गई।

ये भी पढ़े: Corona virus: 15 जनवरी से पहले चीन गए विदेशी भारत न लौटें

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com