जुबिली स्पेशल डेस्क
बांग्लादेश इस समय पूरी तरह से जल रहा है। प्रदर्शनकारी सडक़ पर उतरकर हर तरफ नुकसान और तोडफ़ोड़ कर रहे हैं। हालात बेहद खराब हो चुके हैं और सेना स्थिति को संभालने के लिए जुटी हुई लेकिन अब तक स्थिति काबू में नहीं आई है। वहीं दूसरी तरफ शेख हसीना को देश छोडक़र भागने पर मजबूर होना पड़ा है।
15 साल से सत्ता में रहने वाली शेख हसीना को कल सिर्फ 45 मिनट के अंदर देश को छोडऩा पड़ा। हालांकि वो पीएम पद से इस्तीफा दे चुकी थी और सत्ता छोडऩे के लिए पहले ही तैयार हो चुकी थी लेकिन जनता की नाराजगी उनकी जान के लिए खतरा बन गई थी।
इस वजह से उनको 45 मिनट के अंदर मुल्क छोडऩे के लिए बोला गया। आनन-फानन में उन्होंने बांग्लादेश छोड़ दिया और भारत आ गई है और माना जा रहा है कि अभी कुछ दिन यहीं पर रह सकती है और इसके बाद वो लंदन जा सकती है।
इस बीच बांग्लादेश में उपद्रवियों ने की शेख हसीना की पार्टी के 20 नेताओं की हत्या कर डाली है। ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, देश में हिंसक सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बीच शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग के 20 से ज्यादा नेताओं के शव मिले हैं।
बांग्लादेश में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है. अभिनेता शांतो खान और उनके पिता की हत्या कर दी गई है। वह शापला मीडिया के मालिक हैं। जानकारी के मुताबिक, दोनों लोगों की उपद्रवियों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी।
इससे पहले बांग्लादेश में हो रही हिंसा का शिकार क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मशरफे मुर्ताजा को होना पड़ा है। दरअसल प्रदर्शनकारियों ने उनके घर को निशाना बनाया है और उनके घर में आग लगा दी है। बांग्लादेश में इस वक्त चारों तरफ तोडफ़ोड़, लूटपाट, आगजनी हो रही है। सोशल मीडिया पर बांग्लादेश में चल रही हिंसा से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है।
इसमें पूर्व कप्तान मशरफे मुर्ताजा के घर को चलता हुआ बताया जा रहा है। जो घर वीडियो में दिख रहा है इससे धुंआ उठ रहा है। प्रदर्शनकारी घर से बाहर बड़ी संख्या में मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि मशरफे मुर्ताजा शेख हसीना पार्टी से जुड़े थे और वो पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग से जुड़े हुए हैं।