मुंबई। 1998 में फिल्म ‘हम साथ-साथ हैं’ की शूटिंग के समय सलमान खान पर काले हिरण के शिकार का आरोप लगा था। इस दौरान सैफ अली खान, सोनाली बेंद्रे, नीलम कोठारी, तबू जैसे स्टार्स भी सलमान के साथ शिकार पर मौजूद थे।
इस मामले में वन अधिकारी ललित बोड़ा ने लूणी पुलिस थाने में उसी साल 15 अक्टूबर को सलमान खान के खिलाफ केस दर्ज करवाया था। जिसके बाद सलमान खान को गिरफ्तार किया गया था और 22 सितंबर 1998 को सलमान के कमरे से एक रिवॉल्वर और राइफल भी बरामद की गई थी। इस मामले में सैफ अली खान, सोनाली बेंद्रे, नीलम कोठारी, तबू और दुष्यंत सिंह को स्थानीय कोर्ट ने बरी कर दिया था।
अब लगभग 20 साल बाद इस मामले में एक बार फिर से इन तमाम स्टार्स की मुश्किलें बढ़ गई है। जोधपुर कोर्ट ने सैफ अली खान, सोनाली बेंद्रे, नीलम कोठारी, तबू और दुष्यंत सिंह को नोटिस जारी की है। कोर्ट में राज्य सरकार ने इन सभी को बरी किए जाने के फैसले के खिलाफ याचिका दायर की थी। इस याचिका पर सुनवाई करते हुए जोधपुर कोर्ट ने सभी आरोपियों को एक बार फिर से नोटिस भेजा है।
क्या था मामला
सलमान खान और बाकी ऐक्टर्स फिल्म ‘हम साथ-साथ हैं’ की शूटिंग के लिये राजस्थान गए थे। जहां हिरणों का झुंड देखने पर उन्होंने गोली चलाई जिसमें दो हिरण मर गए थे। जब लोगों ने उन्हें देखा और उनका पीछा किया तो सभी कलाकर मृत हिरणों को मौके पर छोड़कर भाग गए। पिछले साल जोधपुर कोर्ट ने सलमान को दोषी करार देते हुए 5 साल की सजा सुनाई और बाकी अन्य को बरी कर दिया था। https://www.jubileepost.in