जुबिली न्यूज डेस्क
लखनऊ: लोकसभा चुनाव के बाद उत्तर प्रदेश में ताबड़तोड़ तबादलों का दौर चल रहा है। बीते दिनों 16 आईपीएस के तबादले के बाद एक बार फिर आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है। मिल रही जानकारी के मुताबिक 23 जून को दो आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है। इनकी लिस्ट सोमवार को सामने आई है। जिन दो आईपीएस अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है। आईपीएस अखिलेश कुमार औरआईपीएस वैभव कृष्ण का नाम शामिल है। दोनों ही आईपीएस को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है।
बता दे कि 2005 बैच के आईपीएस अखिलेश कुमार को पुलिस महानिरीक्षक ईओडब्ल्यू, लखनऊ बनाया गया है। अखिलेश कुमार मौजूदा समय में पुलिस महानिरीक्षक आजमगढ़ रेंज के पद पर तैनात थे। आईपीएस अखिलेश कुमार लंबे समय से आईजी आजमगढ़ की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। वहीं 2010 बैच के आईपीएस वैभव कृष्ण का पुलिस उपमहानिरीक्षक आजमगढ़ परिक्षेत्र के पद पर तबादला कर दिया गया है। वैभव कृष्ण मौजूदा समय में पुलिस उपमहानिरीक्षक वीआईपी सुरक्षा, लखनऊ के पद की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।
ये भी पढ़ें-भर्तृहरि महताब ने ली प्रोटेम स्पीकर पद की शपथ
चर्चित आईपीएस वैभव कृष्ण को लंबे समय से किसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी नहीं मिली थी। अब जाकर योगी सरकार ने वैभव कृष्ण को फील्ड पर मौका दिया है। नोएडा में कप्तान रहते हुए वैभव कृष्ण अश्लील वीडियो मामले में सस्पेंड हुए थे। उन्हें 9 जनवरी 2020 को निलंबित कर दिया गया था, इसके बाद मार्च 2021 को बहाल कर लिया गया था। तब से वह लगातार साइड लाइन चल रहे थे। वैभव कृष्ण ने अजय पाल शर्मा, हिमांशु कुमार समेत 5 आईपीएस अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप भी लगाये थे।