Tuesday - 6 May 2025 - 2:41 AM

मौत का हेलिकॉप्टर…जब हवा में टकराए मिलिट्री के 2 हेलिकॉप्टर,देखें-खौफनाक वीडियो

जुबिली स्पेशल डेस्क

नई दिल्ली। मलेशिया से इस वक्त एक बड़ी दर्दनाक खबर आ रही है। दरअसल यहां पर नेवी के दो हेलिकॉप्टर आपस में टकरा गया है और टक्कर की वजह से बड़ा हादसा हो गया है और दस लोगों की मौत की खबर है। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

मीडिया रिपोट्र्स की माने तो मलेशिया की रॉयल मलेशियाई नेवी के सालाना कार्यक्रम की रिहर्सल के दौरान दोनों मिलिट्री हेलिकॉप्टर आपस में टकरा गए और दस लोगों की मौत की सूचना है।

बताया जा रहा है कि नेवी की ये रिहर्सल मंगलवार को लुमुट के रॉयल मलेशियन नेवी स्टेडियम में आयोजित की गई थी और इस दर्दनाक घटना को देखकर हर कोई हैरान है।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि नेवी के इस कार्यक्रम में आसमान में कई हेलिकॉप्टर हवा में उड़ रहे हैं तभी हेलिकॉप्टर फेनेक एम502-6 और एचओएम एम503-3 आपस में टकरा गए और पहला हेलिकॉप्टर क्रैश होकर स्टेडियम की सीढिय़ों पर जा गिरा जबकि दूसरा स्विमिंग पूल में जा गिरा था।

इसमें दस लोगों की मौत हो गई। मलेशियाई नौसेना ने इस घटना पर बयान जारी कर कहा कि ये हेलिकॉप्टर नेवी की 90वीं वर्षगांठ पर तीन से पांच मई के बीच होने वाली सैन्य परेड की रिहर्सल कर रहे थे।

https://twitter.com/Megatron_ron/status/1782618136002347085

 

इस घटना में नेवी ने दस लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है. हादसे में मारे गए सभी लोग हेलिकॉप्टर में सवार क्रू मेंबर थे. शवों को शिनाख्त के लिए लुमुट एयरबेस हॉस्पिटल भेजा गया है. ये घटना मंगलवार सुबह स्थानीय समयानुसार 9.32 बजे हुई।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com