जुबिली न्यूज़ डेस्क
कोरोना काल में सबसे अधिक नुकसान पटरी दुकानदारों का हुआ है। लॉकडाउन और फिर कोरोना वायरस की डर के वजह से अभी भी पटरी दुकानदारों की दुकानदारी सही रास्ते पर नहीं आ पाई है। पटरी व्यापारियों की जिंदगी फिर से पटरी पर आ जाए इसके लिए सरकार अब इनको पीएम स्वनिधि योजना के तहत लोन देगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के छोटे दुकानदारों और रोजगार करने वालों के लिए बड़ा तोहफा देने जा रहे हैं। पीएम मोदी 27 अक्टूबर को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत संबोधित करेंगे और इस योजना के तहत ऋण वितरण करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी उत्तर प्रदेश 651 नगर निगमों में कुल 3 लाख रेहड़ी खोमचे वाले और 3 लाख छोटे दुकानदारों को ऋण बांटेंगे। पीएम मोदी इस दिन 5 लाख से अधिक लोगों के साथ संवाद करेंगे।
इसका उद्देश्य कोविड-19 ‘लॉकडाउन’ के कारण प्रतिकूल रूप से प्रभावित हुए ठेले, खोमचे वालों को अपनी आजीविका फिर से शुरू करने के लिए किफायती दर पर कार्यशील पूंजी लोन प्रदान करना है।
पीएम मोदी के ऐलान के बाद उत्तर प्रदेश की योगी सरकार तुरंत इस कार्य में जुट गई थी। टीम-11 की बैठक में अफसरों ने सीएम योगी को बताया कि उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन के दौरान अब तक 8.41 लाख पटरी व्यवसायियों को पहले ही 1000 रूपये का भरण पोषण भत्ता दिया जा चुका है। सरकार के पास प्रदेश के पटरी व्यवसाइयों को पूरा ब्यौरा उपलब्ध है। इस ब्यौरे की मदद से ही उन्हें अब लोन भी उपलब्ध कराया जाएगा।
प्रमुख सचिव नगर विकास दीपक कुमार ने इस संबंध में निकाय अधिकारियों को निर्देश भेज दिया है। उन्होंने कहा है कि पीएम स्वनिधि योजना में ऑनलाइन पोर्टल पर 538956 शहरी पटरी दुकानदारों ने पंजीकरण कराया है। इसमें से 251157 का बैंकों ने कर्ज स्वीकृत किया है। इसके बाद भी मात्र 59439 ने ही कर्ज लिया है।
इसलिए अभियान चलाकर 2.50 लाख पटरी दुकानदारों को कर्ज दिया जाए। उन्होंने कहा है कि प्रत्येक जिले में स्वीकृत कर्ज को शत-प्रतिशत बंटवाया जाए। सभी निकायों के शहरी पथ विक्रेताओं की संबंधित बैंकों की शाखाओं में व्यक्तिगत संपर्क किया जाए।
ये भी पढ़े : अजय कुमार लल्लू ने बताया यूपी में कैसे खड़ी होगी कांग्रेस
ये भी पढ़े : बिहार के सियासी टर्निंग ट्रैक पर क्या गुल खुलाएगी इन नेताओं की जुगलबंदी
पूर्व में जारी किए गए संस्तुति पत्र से संबंधित प्रमाण पत्र सक्षम अधिकारी से हस्ताक्षरित कराकर बैंकों के शाखा प्रबंधकों को उपलब्ध कराया जाए। सभी निकायों में संस्तुति पत्र जारी करने के लिए किसी सक्षम अधिकारी को नामित किया जाए।
वित्त मंत्री ने सभी बैंक प्रबंधकों को इस संबंध में निर्देश दिया है कि शनिवार और रविवार को विशेष रूप से बैंक खुले रहेंगे। इसलिए लक्ष्य के मुताबिक पटरी दुकानदारों का कर्ज दिलाने का काम कराया जाएगा। प्रमुख सचिव ने निकाय अधिकारियों से यह भी कहा है कि इसके लिए जिम्मेदारी तय की जाए, जिससे तय लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके।