न्यूज़ डेस्क
हाल ही में हुए आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में मिली हार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज के दौरे पर है। इसकी शुरुआत इंडियन टीम आज होने जा रहे टी-20 मैच से करेगी। भारत और वेस्टइंडीज के साथ कुल तीन टी-20 मैच खेले जाने है। इसमें पहला मैच आज है जोकि फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समय के अनुसार रात आठ बजे शुरू होगा। बता दें कि अभी तक दोनों टीमों के बीच कुल 11 मैच खेले गये है जिसमे दोनों ने पांच-पांच मैच जीते है। जबकि एक मैच कोई नतीजा नहीं निकला।
इस दौरे पर जाने से पहले भारत के कप्तान विराट कोहली ने कहा था कि 2020 और 2021 में होने वाले वर्ल्ड टी-20 ने यह सुनिश्चित किया कि खिलाड़ियों के पास खेलने के लिए हमेशा कुछ न कुछ हो। इसलिए तीन मैचों की सीरीज में युवा खिलाड़ियों को भी अपना कौशल दिखाने का मौका मिलेगा।
It was our collective dream to play for India – Chahar brothers
From bowling on cement tracks to donning the India blue together – we track the lovely story of Deepak & Rahul Chahar – by @28anand
Full video here 📽️📽️https://t.co/SP9Biws0lK #WIvIND pic.twitter.com/c0udNPfSoS
— BCCI (@BCCI) August 2, 2019
इस सीरीज की भारतीय टीम जीत की प्रबल दावेदार है, लेकिन घर में खेल रही वेस्टइंडीज को कम आका नही जा सकता। कार्लोस ब्रेथवेट की कप्तानी में खेलने वाली मेजबान टीम में कीरोन पोलार्ड और सुनील नरेन जैसे सीनियर खिलाड़ी हैं जो किसी टीम के खिलाफ अपने दम पर मैच पलट सकते हैं।
🚨 BREAKING: SQUAD UPDATE! 🚨
Jason Mohammed replaces Andre Russell in West Indies v India T20I SquadDetails below!
⬇️ ⬇️ ⬇️ ⬇️ ⬇️ https://t.co/rD946w6Axx— Windies Cricket (@windiescricket) August 2, 2019
इस सीरीज के लिए भारतीय टीम मेंजिन खिलाडियों को मौका मिला है उनमे विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), क्रुणाल पांड्या, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल चाहर, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, दीपक चाहर, नवदीप सैनी, शामिल है।
जबकि वेस्टइंडीज की टीम में जॉन कैंपबेल, इविन लुईस, शिमरोन हेटमेयर, निकोलस पूरन, कीरोन पोलार्ड, रोवमैन पॉवेल, कार्लोस ब्रेथवेट (कप्तान), कीमो पॉल, सुनील नरेन, शेल्डन कॉटरेल, ओशेन थॉमस, एंथनी ब्राम्बले, जेसन मोहम्मद, खारे पियरे, को मौका मिला है।