स्पेशल डेस्क
चेन्नई। हेटमेयर (139) व शाई होप (102 नाबाद) की जोरदार पारी के दम पर वेस्टइंडीज ने रविवार को चेन्नई में भारत को पहले वन डे में आठ विकेट से पराजित कर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की अहम बढ़त बना ली।
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रेयस अय्यर (70) और विकेटकीपर ऋ षभ पंत (71) की पारी बदौलत 50 ओवर में 8 विकेट पर 288 रन ठीक-ठाक स्कोर बनाया।
जवाब में वेस्टइंडीज की टीम ने 47.5 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। हेटमेयर ने 106 गेंदों पर 139 रन बनाये। इस दौरान हेटमेयर ने 11 चौके व सात जोरदार छक्के जड़े। होप ने 149 गेंदों पर नाबाद शतक ठोंका। होप ने नाबाद 102 रन बनाये। इस पारी के दौरान उन्होंने 151 गेंदों पर सात चौके व एक छक्का लगाया।
भारत की तरफ से मोहम्मद शमी व दीपक चहर ने क्रमश: एक-एक विकेट चटकाये। हेटमेयर व शाई होप के बीच दूसरे विकेट के लिए 218 रन की बड़ी साझेदारी हुई। पूरन ने 29 रन का योगदान दिया।
भारत ने बनाया चुनौतीपूर्ण स्कोर
टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही और सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल (06) व विराट कोहली (04) रन बनाकर पावेलियन लौट गए। उस समय टीम इंडिया का स्कोर केवल 25 रन था। इसके बाद दूसरे ओपनर रोहित शर्मा ने थोड़ी सुस्त शुरुआत करते हुए 56 गेंदों में छह चौकों के सहारे 36 रन बनाकर पावेलियन लौटे।
उस समय भारत का स्कोर 80 रन था। 80 रन पर तीन विकेट गवाने वाली टीम इंडिया संकट में नजर आ रही थी लेकिन आउट ऑफ फॉम चल रहे ऋ षभ पंत (71) ने अरसे बाद श्रेयस अय्यर (70) के साथ मिलकर टीम इंडिया के स्कोर आगे बढ़ाया।
दोनों ने मिलकर 100 रन की साझेदारी कर डाली। अय्यर ने 88 गेंदों पर 70 रन में पांच चौके और एक छक्का लगाया जबकि पंत ने 69 गेंदों पर 71 रन में सात चौके और एक छक्का लगाया। खराब फॉर्म में चल रहे 22 वर्षीय पंत ने अपने 13वें वनडे में जाकर अपना पहला अर्धशतक बनाया। पंत का इससे पहले सर्वश्रेष्ठ स्कोर 48 रन था।