लखनऊ। हरि ओम (77) और अभिषेक सैनी (57) के अर्धशतकों के बाद मैन ऑफ द मैच संजय कुमार (5 विकेट) की घातक गेंदबाजी के सहारे लखनऊ कोल्ट्स ने प्रथम एमएल मिश्रा मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता के लीग मुकाबले में गुलमोहर क्रिकेट अकादमी को 84 रन से हराकर पूरे अंक जुटाए।
रास बिहारी तिवारी स्टेडियम पर लखनऊ कोल्ट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 227 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज हरि ओम ने 107 गेंद पर 4 चौके व एक छक्के से नाबाद 77 रन की उपयोगी पारी खेली।
उनके अलावा अभिषेक सैनी ने 44 गेंदों पर 10 चौके से तूफानी 57 रन बनाए। गुलमोहर क्रिकेट अकादमी से शाश्वत ने दो विकेट झटके।द् राहुल, मानस और तनिष्क और पुरू को एक-एक विकेट मिले।
जवाब में गुलमोहर क्रिकेट अकादमी 33 ओवर में मात्र 143 रन पर सिमट गयी। कामरान सिद्दीकी ने सबसे ज्यादा 40 रन बनाए। सर्वेश पटेल ने 23, पुरू पांडे ने 21, संस्कार पांडे ने 20 रन जोड़े लेकिन टीम जीत से 84 रन दूर रह गयी। लखनऊ कोल्ट्स से संजीव कुमार ने 6 ओवर में ओवर में 25 रन देकर पांच विकेट झटके। देते हुए पांच विकेट चटकाए। अभिषेक सैनी व प्रखर सिंह को दो-दो विकेट मिले।