लखनऊ। मैन ऑफ द मैच चिरंजीवी गुप्ता (2 विकेट, 39 रन ) के आलराउंड खेल और सौरव (51) के अर्धशतक की बदौलत अवध स्काई स्पोर्ट्स अकादमी ने 19वीं बीबीडी सी डिवीजन क्रिकेट लीग के दूसरे दौर के मुकाबले में गुरुकुल क्रिकेट क्लब को 6 विकेट से शिकस्त दी।
रास बिहारी तिवारी स्टेडियम पर गुरुकुल क्रिकेट क्लब ने निर्धारित 40 ओवर के मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 38.3 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 141 रन बनाए। टीम की ओर से अभिषेक यादव (21), अरविंद गौतम (24) और अभिषेक सिंह (23) ही कुछ प्रतिरोध कर सके। टीम के 6 बल्लेबाज दोहरे अंक तक नहीं पहुंच सके।
अवध स्काई स्पोर्ट्स अकादमी की तरफ से करन यादव ने तीन विकेट जबकि चिरंजीवी गुप्ता ने दो विकेट की सफलता हासिल की। जवाब में अवध स्काई स्पोर्ट्स अकादमी ने 33.2 ओवर में 4 विकेट पर 142 रन बनाकर मैच जीत लिया। टीम की शुरुआत खराब रही और उसके शीर्ष तीन बल्लेबाज 16 रन पर पवैलियन लौट गए।
इसके बाद सत्यम सिंह यादव ने 23 रन का योगदान किया। वहीं उनके आउट होने के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज सौरभ वर्मा ने 55 गेंदों पर नाबाद 51 रन और चिरंजीवी गुप्ता ने 79 गेंदों पर नाबाद 39 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। गुरुकुल क्रिकेट क्लब से ईशान मिश्रा को तीन विकेट की सफलता मिली।