जुबिली स्पेशल डेस्क
जेएनयू की पूर्व छात्र नेता शेहला रशीद एक बार फिर सुर्खियों में है। दरअसल पूर्व छात्र नेता शेहला रशीद के पिता ने बेटी को एंटी नेशनल बताया है। इतना ही नहीं इसको लेकर उन्होंने डीजीपी को पत्र लिखा है।
जानकारी के मुताबिक पिता अब्दुल राशिद शोरा ने जम्मू-कश्मीर के डीजीपी को पत्र लिखकर अपनी बेटी पर कई गम्भीर आरोप लगाये हैं।इसके साथ ही इस पत्र में उन्होंने यहां तक कह डाला उन्हें अपनी बेटी से जान का खतरा है।
उनके पत्र में इस तरह का दावा किया गया है।। अब्दुल राशिद शोरा ने जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखा है और अपनी बेटी को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किये हैं।
उन्होंने पत्र के माध्यम से कहा है कि शेहला रशीद देश विरोधी गतिविधियों में शामिल है। डीजीपी को संबोधित 3 पन्नों का पत्र अंग्रेजी में लिखा गया है। जिसमें अब्दुल राशिद ने अपनी बेटी शेहला को ही देश विरोधी बताते हुए कहा कि वह एंटी नेशनल गतिविधियों में शामिल है।
अब देखना होगा कि इस मामले में पुलिस अगला कदम क्या उठाती है। बता दें कि पिछले दिनों शेहला रशीद के खिलाफ दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने देशद्रोह के साथ कई अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज की थी।