जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. दुनिया की सबसे ऊंची स्टैच्यू ऑफ़ यूनिटी जहाँ पर्यटकों के लिए आकर्षण का केन्द्र है वहीं आपको यह जानकर आश्चर्य हो सकता है कि बड़ी संख्या में मगरमच्छ भी इसे घेरे रहते हैं. जिस पंचमुली झील के पास लौह पुरुष की 182 मीटर ऊंची प्रतिमा खड़ी है उस झील में मगरमच्छों की तादाद इतनी ज्यादा है कि वह नौकायन का शौक रखने वाले पर्यटकों के लिए खतरा बनती जा रही है.
नौकायन के शौकीनों की सुरक्षा के मद्देनज़र इस झील से मगरमच्छ दूसरी जगह शिफ्ट किये गए तो उनकी तादाद 194 पाई गई.
यह भी पढ़ें : छत से कैसे गिरा धर्मेन्द्र जिसने भी सुना वह सन्न रह गया
यह भी पढ़ें : भारतीय कम्पनी की कोरोना वैक्सीन खरीद में राष्ट्रपति पर लगा भ्रष्टाचार का इल्जाम
यह भी पढ़ें : साप्ताहिक बाज़ारों के व्यापारी फिर पहुंचे मुख्यमंत्री के दरवाज़े
यह भी पढ़ें : मीलार्ड ने कहा राज्य के भरोसे न रहें बेघर और गरीब
केवड़िया रेंज के वन अधिकारी विक्रम सिंह गभानिया ने बताया कि सरदार पटेल की मूर्ति देखने आने वालों के लिए पंचमुली झील भी आकर्षण का केन्द्र है. पर्यटक इस झील में नौकायन का आनंद नहीं छोड़ पाते लेकिन इस झील में मगरमच्छों की तादाद इतनी ज्यादा हो गई थी कि वह पर्यटकों के लिए कभी भी खतरा बन सकती थी. उन्होंने बताया कि हमने अक्टूबर 2019 से मार्च 2020 के बीच भी 143 मगरमच्छ इस झील से निकाले थे. इन मगरमच्छों को पकड़ने के लिए 60 जाल बिछाए गए थे.