जुबिली न्यूज डेस्क
वॉशिंगटन डीसी में अमेरिकन एयरलाइंस का एक विमान हवा में ही एक हेलीकॉप्टर से टकरा गया. यह जानकारी फ़ेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने दी. यह घटना रात को हुई.
जानकारी के मुताबिक अब तक घटना स्थल से सर्च टीम ने 18 शव बरामद कर लिए हैं. हालांकि, आशंका जताई जा रही है कि मरने वालों की संख्या इससे ज्यादा बढ़ सकती है. सर्च टीम को अब तक कोई सर्वाइवर नहीं मिला है. इससे पहले, अमेरिकन एयरलाइंस ने बताया कि विमान में 60 यात्री और 4 क्रू सदस्य सवार थे.
एयरलाइंस ने कहा था,” हम उनके लिए चिंतित हैं. हम अधिकारियों के साथ सतत संपर्क में हैं और आपातकालीन सेवाओं के सदस्यों की मदद कर रहे हैं.”
अमेरिकन एयरलाइंस का यह विमान विचिटा, कैनसस से उड़ान भरकर वॉशिंगटन डीसी की ओर आ रहा था. रनवे पर लैंडिंग के दौरान यह विमान सैन्य हेलीकॉप्ट से टकरा गया. चश्मदीदों के अनुसार, विमान के दाईं ओर अचानक झुकने के बाद इसमें आग लग गई और वह तेज़ी से नदी में गिर गई
ये भी पढ़ें-US में बड़ा विमान हादसा, हेलीकॉप्टर से टकराया यात्रियों से भरा प्लेन, राष्ट्रपति ट्रंप ने क्या कहा?
डीसी पुलिस का बयान
डीसी पुलिस ने स्पष्ट किया कि इस हादसे में मेट्रोपॉलिटन पुलिस विभाग (MPD) का हेलीकॉप्टर शामिल नहीं था. एमपीडी (MPD) इस आपातकालीन स्थिति में अन्य एजेंसियों के साथ मिलकर राहत और बचाव कार्य में सहयोग कर रही है.