जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. मध्य प्रदेश के लोगों के लिए यह खुशी की खबर हो सकती है कि ग्वालियर का हवाई अड्डा आने वाले दिनों में विश्वस्तरीय हवाई अड्डा बनने जा रहा है. यह ऐसा हवाई अड्डा होगा जहाँ पर एक साथ 19 विमान उतर सकेंगे. इस हवाई अड्डे पर विमानों की रिपेयरिंग का काम भी होगा. ए-320 जैसे विमान इस हवाई अड्डे से उड़ान भरेंगे. यह देश का ऐसा हवाई अड्डा होगा जहाँ से रोजाना 1400 यात्री उड़ान भर सकेंगे.
यह सपना ज्योतिरादित्य सिंधिया ने देखा है. सिंधिया के पास इन दिनों नागरिक विमानन मंत्रालय भी है लिहाज़ा इस सपने की उड़ान भी तय है. ग्वालियर आये नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि ग्वालियर के हवाई अड्डे पर 2023 तक 450 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे.
ग्वालियर सिंधिया का घर है. यही वजह है कि ग्वालियर को लेकर उनके मन में तमाम सपने हैं. वह ग्वालियर आये तो आलू अनुसंधान केन्द्र गए. यहाँ उन्होंने एयरपोर्ट के लिए प्रस्तावित ज़मीन देखी. अधिकारियों ने उन्हें एयरपोर्ट का नक्शा दिखाया. इस नक़्शे में प्रवेश द्वार को लेकर उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए.
यह भी पढ़ें : छापा मारने आई टीम ने जाते वक्त सोनू सूद से कहा कि वाकई आप अद्भुत हैं
यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र के 43 शहर और शहरी समूह हुए रेस टू ज़ीरो में शामिल
यह भी पढ़ें : इस वैक्सीनेशन कैम्प में थी चॉइस कोवैक्सीन लगवाएं या कोविशील्ड
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : फोकट की सुविधाएं सिर्फ आपको ही चाहिए मंत्री जी
सिंधिया ने कलेक्ट्रेट में अधिकारियों के साथ बैठक में प्रस्तावित 14.7 किलोमीटर लम्बी एलीवेटेड रोड की विस्तार से जानकारी ली. उन्होंने अधिकरियों से कहा कि ग्वालियर के रेलवे स्टेशन को अत्याधुनिक बनाया जाए, हालांकि उन्होंने यह भी स्पष्ट कर दिया कि इसके एतिहासिक स्वरूप के साथ कोई छेड़छाड़ न की जाए.