जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ। राणाप्रताप मार्ग स्थित मोतीमहल वाटिका में 10 अक्टूबर तक चलने वाला 18वां राष्ट्रीय पुस्तक मेला पहली अक्टूबर की शाम से शुरू हो जायेगा। मेले का उद्घाटन शाम पांच बजे उपमुख्यमंत्री डॉ.दिनेश शर्मा करेंगे। उद्घाटन के तुरंत बाद फिल्म ‘डैडीज़ डाटर -2’ का पोस्टर लांच समारोह अन्य कार्यक्रमों के साथ होगा।
के.टी.फाउण्डेशन व फोर्सवन द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव थीम पर यह मेला दस दिन तक चलेगा। हर किताब पर कम से कम 10 फीसदी छूट भी मिलेगी। इस मेले में विमोचन, परिचर्चा, लेखक से मिलिये आदि विविध साहित्यक, कवि सम्मेलन, सांस्कृतिक कार्यक्रम व प्रतियोगिताएं बराबर चलेंगी।
संयोजक मनोज चंदेल व सह-आयोजक आस्था ढल ने बताया कि मेला समिति ने कोविड नियमों के अंतर्गत पुस्तक मेला आयोजित किया है। इस 18वें मेले में भारतीय कला प्रकाशन, बहुजन बोध साहित्य व नई किताब जैसे प्रकाशन पहली बार दिखेंगे। देश के प्रमुख प्रतिष्ठित पुस्तक मेलों में शुमार इस पुस्तक मेले में मेले में राजकमल, वाणी, निखिल पब्लिशर्स, सम्यक प्रकाशन, केन्द्रीय हिन्दी निदेशालय, रामकृष्ण मिशन, इकतारा ट्रस्ट भोपाल, ऋषि पब्लिशर्स, गायत्री ज्ञान मंदिर, वैदिक साहित्य, स्कालर्स हब, एंजल बुक हाउस, पीसीआरए, आर्यन बुक, विधि बुक्स, सबरवाल बुक, अरिहंत बुक, गिडौन्स, कुण्डिलिनी योग, एजूकेशनल एण्ड सांइटिफिक एड्स, हिंदी वांग्मय निधि, अहमदिया, रितेश बुक व कलाकुंज जैसे वितरकों व प्रकाशकों की सौ से अधिक स्टाल होंगे।
यह भी पढ़ें : CBI ने की आनंद गिरी से रात तीन बजे तक पूछताछ
यह भी पढ़ें : हत्या व अपराध में योगी शासन टॉप पर, कांग्रेस ने किया सरकार पर वार
यह भी पढ़ें : ऑनलाइन कवाब मंगाकर पुलिस के शिकंजे में आ गया आतंकी
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : यह जनता का फैसला है बाबू, यकीन मानो रुझान आने लगे हैं
मेले में स्थानीय स्मार्ट सिटी, नगर निगम, पुलिस कमिश्नरेट के स्टाल भी होंगे। मेले में ज्वाइन हैण्ड्स फाउण्डेशन, किरन फाउण्डेशन, लोकआंगन आदि संस्थाओं व प्रकाशकों के सहयोग से पुस्तक विमोचन, लेखक से मिलें, कवि सम्मेलन, मुशायरा जैसे विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम व आनलाइन- आफलाइन प्रतियोगिताएं होंगी।