जेबी चेरीटेबल ट्रस्ट के द्वारा आयोजित दो दिवसीय 18वां हनुमान जयंती वार्षिकोत्सव समारोह लखनऊ के बलरामपुर गार्डन में शुरू हो गया। इस कार्यक्रम में उज्जैन के भजन गायक शर्मा बंधु मुख्य आकर्षण हैं।
परिसर में श्यामल हनुमान की प्रतिमा के दर्शन राम परिवार के साथ भक्तों ने किए। परिसर में ज्ञानालोक वृक्ष की सज्जा भी देखते ही बनी। मनकामेश्वर मठ की ओर से कमल जायसवाल ने शैव तिलक और शास्त्रीनगर दुर्गा मंदिर की ओर से कुएं के पेय जल की सेवा मुहैया करवाई जा रही है।
आगंतुकों ने राम भक्त हनुमान पर आधारित पत्रिका, कलैंडर, तस्वीर, पुस्तकों में भी खासी रुचि दिखाई। वहीं, विद्युत आपूर्ति में बाधा आने से आयोजन कई बार प्रभावित हुआ।
मस्ती में डूबे हनुमान भक्तों ने सबसे पहले मंगलाचरण किया। इसके बाद ओंकार शंखधर ने हनुमान चालीसा का सरस पाठ किया। वहीं, ‘एक शाम हनुमान के नाम’ सत्र में मानस मर्मज्ञ रमेश शुक्ला ने हनुमान चरित पर व्याख्या देते भजन ‘बजरंगबली का क्या कहना…’ सुनाया।
इसके बाद अयोध्या की संगीता आहूजा और शर्मिष्ठा मिश्रा के निर्देशन में हनुमान लीला पर नृत्य प्रस्तुति दी गई। प्रस्तुतियों के क्रम में गायक किशोर चतुर्वेदी ने रामस्तुति ‘श्रीराम चंद्र कृपालु भजमन हरण भाव भय दारुणम…’, सुनाई।
रोजगार, शिक्षा और किसान हमारे मुद्दे : प्रियंका गांधी
ज्योति प्रार्थना और आरती के बाद छप्पन भोग लगाया गया। उसके बाद दिव्य भंडारा हुआ। सेवादारों में अजय सिंह, अंजू सिंह, अनूप कुमार, संजय कुमार, कमल कृष्ण मेहरोत्रा, सचिन कुमार, प्रियंका प्रियांशु, लता सिंह, नीलू सिंह सहित अन्य शामिल रहे। वहीं, रविवार को उज्जैन के भजन गायक शर्मा बंधु प्रस्तुति देंगे।