जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ. मैन ऑफ़ द मैच सत्यम पाण्डेय (3 विकेट, नाबाद 59 रन) के हरफनमौला प्रदर्शन और अनिकेत नारायण (5 विकेट) की गेंदबाजी से सेंट्रल क्रिकेट क्लब ने 18वी बीबीडी बी डिवीज़न लीग के मुकाबले में नकवी स्पोर्टिंग को पांच विकेट से हराया ।
एआर जयपुरिया मैदान पर ये मैच ख़राब मौसम के चलते 40 की जगह 30 ओवर का खेला गया । नकवी स्पोर्टिंग ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में नौ विकेट गंवाकर 172 रन का विशाल स्कोर बनाया ।
वेदांत त्रिवेदी (51 रन, 64 गेंद, 4 चौके, एक छक्का) और ऐश नवलानी (66 रन, 65 गेंद, 8 चौके, एक छक्का) ने पहले विकेट के लिए 126 रन की शतकीय साझेदारी की। सेंट्रल क्लब से अनिकेत ने 20 रन देकर पांच और सत्यम ने 25 रन देकर तीन विकेट हासिल किये।
जवाब में सेंट्रल क्लब ने 27.1 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाकर मैच जीत लिया । सलामी बल्लेबाज अनिकेत नारायण बिना खाता खोले आउट हो गए। दूसरे सलामी बल्लेबाज प्रियांशु ने 34 रन बनाये । सत्यम पाण्डेय ने 59 गेंदों पर 5 चौके से नाबाद 59 रन की अर्द्धशतकीय पारी खेली।
दूसरी ओर शिवम राजपूत ने 44 रन का योगदान किया । इसके अलावा आज खेले गए सी डिवीज़न के मैचेज में गुरुकुल क्रिकेट क्लब, हिन्दुस्तान फायर, ट्रम्प स्टारलेट्स, लखनऊ क्रिकेट फाउंडेशन और द्रोण क्रिकेट अकादमी ने जीत से पूरे अंक हासिल किये ।
इसमें गियर क्रिकेट मैदान पर ट्रम्प स्टारलेट्स ने मैन ऑफ़ द मैच राहुल भारती (6 विकेट) की गेंदबाजी से पैंथर्स क्रिकेट अकादमी को सात विकेट से हराया । पैंथर्स क्रिकेट अकादमी निर्धारित 33 ओवर के मैच में 24.4 ओवर में 90 रन ही बना सका. शिवम श्रीवास्तव ने सबसे ज्यादा 39 रन बनाये ।
ट्रम्प स्टारलेट्स से राहुल भारती ने 7 ओवर में 3 मैडन के साथ नौ रन देकर तीन विकेट हासिल किये जबकि तनिष्क को दो विकेट मिले । जवाब में ट्रम्प स्टारलेट्स ने 16 ओवर में 3 विकेट पर 91 रन बनाकर मैच जीत लिया । जीत में दुर्गेश ने 31 और मोहम्मद इरशाद ने नाबाद 36 रन जोड़े ।
सी डिवीज़न के अन्य मैचेज में गुरुकुल क्रिकेट क्लब ने ईगल क्रिकेट क्लब को 172 रन से, हिन्दुस्तान फायर ने इरम क्रिकेट क्लब को 56 रन से, लखनऊ क्रिकेट फाउंडेशन ने आईपीआरके क्लब को 24 रन से और द्रोण क्रिकेट अकादमी ने शैला देवी क्लब को तीन विकेट से हराया ।