लखनऊ। मैन ऑफ द मैच मुदस्सिर खान (पांच विकेट) की गेंदबाजी से इंडियन इलेवन क्लब ने 18वीं बाबू बनारसी दास बी डिवीजन क्रिकेट लीग में यार्कर क्लब को तीन विकेट से हराया।
एआर जयपुरिया ग्राउंड पर यार्कर क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 36.3 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 160 रन का स्कोर बनाया। ए.रोशन ने 90 गेंदों पर 11 चौके से 80 रन की पारी खेली।
इंडियन इलेवन क्लब से मुदस्सिर खान ने 6.3 ओवर 34 रन देकर पांच विकेट हासिल किए। अरुण कुमार को तीन जबकि मोहम्मद हाशिम को दो विकेट मिले।
इंडियन इलेवन ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 38.3 ओवर में सात विकेटपर 161 रन बनाकर मैच जीत लिया। विराट जायसवाल ने 81 गेंदों पर 5 चौके से 66 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।
मुदस्सिर खार ने नाबाद 20, मनन कांडपाल ने 13 रन का योगदान किया। यार्कर क्लब से अभिषेक यादव, विकास यादव व आदित्य चित्रांश को दो-दो विकेट मिले।