Wednesday - 30 October 2024 - 1:11 PM

यूपी के बाराबंकी में सड़क दुर्घटना में 18 की मौत, कई घायल

जुबिली न्यूज डेस्क

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में एक सड़क दुर्घटना में 18 यात्रियों की मौत हो गई है और 25 से ज़्यादा लोग घायल हो गए हैं।

यह हादसा बाराबंकी जिले के रामसनेही घाट इलाके में बस और ट्रक की भिड़ंत की वजह से हुई।

पंजाब के लुधियाना से बिहार जा रही एक निजी बस को पीछे से आ रही ट्रक ने टक्कर मार दी। मौके पर पहुंची पुलिस बचाव कार्य में जुटी है।

बाराबंकी में अयोध्या सीमा पर कल्याणी नदी के पुल पर डबल डेकर बस रात करीब एक बजे एक्सल टूटने से खराब हो गई थी। तेज बारिश के कारण बस को किनारे खड़ी करके चालक और परिचालक उसकी मरम्मत करवा रहे थे।

यह भी पढ़ें : खुशखबरी : भारत में अगले महीने से आ सकती है बच्चों की कोरोना वैक्सीन

यह भी पढ़ें :  आंसू बहाते हुए ‘खुशी’ से पदत्याग को मजबूर हुए येदियुरप्पा

इसी बीच लखनऊ की ओर से जा रही तेज रफ्तार एक अनियंत्रित ट्रक ने बस में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि अधिकांश की मौत मौके पर ही हो गई।

लखनऊ जोन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एसएन सत्य साबत ने मीडिया को बताया कि इस सड़क हादसे में 18 लोग मारे गए हैं। बस के नीचे फंसे शवों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। अब तक 19 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुर्घटना पर शोक जताते हुए घायलों के समुचित उपचार और राहत प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

यह भी पढ़ें : Tokyo Olympics : जोरदार पंच जड़ लवलीना बॉक्सिंग में जगायी मेडल की उम्मीद

यह भी पढ़ें :  संसद में विपक्ष के हंगामे पर मोदी ने कहा-कांग्रेस का असली चेहरा… 

इस दुर्घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शोक जताते हुए ट्वीट किया है। मोदी ने लिखा है- ”यूपी के बाराबंकी में हुए सड़क हादसे की खबर से बहुत दुखी हूं। शोकाकुल परिवारों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। अभी सीएम योगी जी से भी बात हुई है. सभी घायल साथियों के उचित उपचार की व्यवस्था की जा रही है।”

यह भी पढ़ें : CAA के नियम पर अमित शाह ने क्यों मांगा वक्त

यह भी पढ़ें : किसे मिलेगी कर्नाटक की कमान, आज शाम हो सकता है ऐलान

यह भी पढ़ें : परमबीर सिंह के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी, देश छोड़ने पर लगी रोक

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com