लखनऊ। लाइफ केयर क्लब ने 17वीं बाबू बनारसी दास सी डिवीजन क्रिकेट लीग के सेमीफाइनल में पार्थ क्रिकेट अकादमी को पांच विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली। दूसरी ओर प्री क्वार्टर फाइनल में माइक्रोलिट क्रिकेट जिमखाना ने एसवाई इंफ्रास्ट्रक्चर को 22 रन से पराजित किया।
सीएसडी सहारा गोमतीनगर पर पार्थ क्रिकेट अकादमी की टीम 39.1 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 172 रन ही बना सकी। लोकेश चौरसिया (46) ने सर्वाधिक रन बनाए। शुभम यादव (29), अंशुमान सिंह (28) के अलावा अंशेंद्र चौहान व पवन कुमार (13-13) ने भी उपयोगी पारियां खेली।
लाइफ केयर से तुषार वर्मा, रूद्र प्रताप सिंह, हिमांशु यादव, मनीष सिंह और कैफ जमील को दो-दो विकेट मिले। जवाब में लाइफ केयर ने 38 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाकर मैच जीत लिया। हालांकि टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और शीर्ष दो विकेट 18 रन के कुल स्कोर पर गिर गए।
इसके बाद रितेश राय (50 रन, 67 गेंद, 6 चौके) व मैन ऑफ द मैच पार्थ पटेल (55 रन, 97 गेंद, 2 चौके, एक छक्के) के अर्धशतकों के बाद सुमित शर्मा ने 35 गेंदों पर 2 चौके व चार छक्के से नाबाद 45 रन की पारी खेली। पार्थ अकादमी से आयुष्मान पाण्डेय को दो विकेट मिले।
माइक्रोलिट क्रिकेट जिमखाना अंतिम आठ में
माइक्रोलिट जिमखाना मैदान पर प्री क्वार्टर फाइनल मैच गीली पिच के चलते 35 ओवर का खेला गया जिसमें माइक्रोलिट क्रिकेट जिमखाना ने एसवाई इंफ्रास्ट्रक्चर के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 32.1 ओवर में 106 रन का स्कोर बनाया। विनोद कुमार सिंह (नाबाद 40) ने सर्वाधिक रन बनाए।
उनके बाद रजत उपाध्याय (15), गौरव यादव (13) व मो.शोएब (10) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके। एसवाई इंफ्रास्ट्रक्चर से शुभम मिश्रा ने 7 ओवर में एक मेडन के साथ 22 रन देकर पांच विकेट हासिल किए। अभिषेक मिश्रा को दो विकेट मिले।
जवाब में एसवाई इंफ्रास्ट्रक्चर की टीम 18.5 ओवर में 84 रन ही बना सकी। टीम से 11वें नंबर के बल्लेबाज रोशन कुमार (18) ने सर्वाधिक रन बनाए। उनके बाद अक्षय मिश्रा (14) ही टिक कर खेल सके। माइक्रोलिट क्रिकेट जिमखाना से मैन ऑफ द मैच शैलेंद्र कुमार ने तीन जबकि अनुज अवस्थी व रजत उपाध्याय ने दो-दो विकेट हासिल किए।