Saturday - 26 October 2024 - 4:38 PM

16वीं उत्तर प्रदेश राज्य अंडर 13 फिडे-रेटेड शतरंज चैंपियनशिप: सान्वी और श्रेयश ने जीता ख़िताब

जुबिली स्पेशल डेस्क

बाह के विक्रमपुर रोड पर स्थित ग्लोबल स्कूल ऑफ साइन्स में खेली जा रही 16वीं उत्तर प्रदेश राज्य अंडर 13 फिडे-रेटेड शतरंज चैंपियनशिप के अंतिम चक्र में पहले बोर्ड पर गौतम बुध नगर के अद्वैत श्रीकांत और आगरा के श्रेयश सिंह बीच क्वीन पवन ओपनिंग से खेल की शुरुआत हुई 60 चालों तक चली बाजी में श्रेयश ने मात लगाते हुए सभी संभावित 7 अंकों में से 6.5 अंक हासिल कर विजेता ट्राफी पर कब्ज़ा जमाया.

वहीं वाराणसी के प्रखर त्रिपाठी और कानपुर के रामानुज मिश्रा के 5.5 अंक थे परन्तु टाई ब्रेक के चलते प्रखर को उपविजेता घोषित किया गया जबकि रामानुज मिश्रा को तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा .

वहीं बालिका वर्ग के अंतिम चक्र में पहले बोर्ड पर एक अंक की बढ़त पर चल रहीं लखनऊ की सान्वी अगरवाल ने वाराणसी की समृद्धि तिवारी के खिलाफ किंग पवन ओपनिंग से खेल की शुरुआत की संरिद्धि ने जवाब में फ्रेंच डिफेंस को चुना परन्तु ओपनिंग में की गयी गलती का सान्वी ने फायदा उठाते हुए मात्र 16 चालों में मात लगाकर अपराजित रहते हुए सभी संभावित 5 अंको के साथ चैंपियनशिप अपने नाम कर ली.

वहीं उन्नाव की निशा भूषण 4 अंको के साथ उपविजेता रही. जबकि झाँसी की सान्वी शुक्ला और लखनऊ की पर्णिका गुप्ता के 3-3 अंक थे परन्तु टाई ब्रेक स्कोर के चलते क्रमशः तीसरा और चौथा स्थान प्राप्त हुआ.

बालक और बालिका वर्ग के प्रथम दो खिलाड़ी 10 दिसंबर से 18 दिसंबर तक पोडेचेरी में खेली जाने वाली अंडर 13 नेशनल चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे. उत्तर प्रदेश शतरंज एसोसिएशन के सचिव ए के रायजादा ने सभी विजेता खिलाडियों को बधाई दी नेशनल चैंपियनशिप में अच्छे प्रदर्शन के लिये प्रोत्साहित किया.

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com