ज़ुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ. उत्तर प्रदेश चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वाधान में प्रिसिशन चेस अकैडमी में खेली जा रही लखनऊ डिस्ट्रिक्ट अंडर 15 चेस चैंपियनशिप (बालक वर्ग) के तीसरे चक्र में पहले बोर्ड पर प्रणव रस्तोगी और शुभ श्रीवास्तव के मध्य गुइको पिआनो ओपनिंग खेली गयी 56 चालों तक चली बाजी के अंत खेल में प्रणव ने पैदल को आठवें घर पर पंहुचा कर क्वीन बना कर शुभ को बाजी छोड़ने पर मजबूर कर पूरा अंक हासिल किया.
वहीं दूसरे बोर्ड पर गौरांश और अबनीश के बीच क़ुईन्स गैम्बिट डेकलाइन में 63 चालों में गौरांश ने मात लगाकर पूरा अंक हासिल किया.
तीसरे चक्र के बाद अंक स्थिति इस प्रकार रही: – प्रणव रस्तोगी 3 अंको के साथ एकल बढ़त पर चल रहे है, गौरंश जयसवाल 2.5 अंको के साथ दूसरे स्थान पर है जबकि अभीस्ट खरे, शुभ श्रीवास्तव, अबनीश पाल, शुभ चंद्रा और मो० जयांन खान सभी 2-2 अंकों के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर है.
वहीं बालिका वर्ग में प्रनिका गुप्ता 1.5 अंकों के साथ प्रथम स्थान पर जबकि अरव्या यादव 1 अंक के साथ दूसरे स्थान पर चल रही हैं|