लखनऊ. उत्तर प्रदेश चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वाधान में प्रिसिशन चेस अकैडमी में खेली गयी लखनऊ डिस्ट्रिक्ट अंडर 15 चेस चैंपियनशिप (बालक वर्ग) के अंतिम चक्र में पहले बोर्ड पर अभीस्ट खरे और प्रणव रस्तोगी के बीच सिसिलियन डिफेंस में प्रणव ने शुरुआत से ही आक्रामक रुख दिखाते हुए जबरदस्त हमला जारी रखते हुए 29 चालों में बाजी छोड़ने पर मजबूर कर सभी संभावित 5 अंक अर्जित कर विजेता होने का गौरव प्राप्त किया.
दूसरे बोर्ड पार्थ गुप्ता व शुभ श्रीवास्तव के बीच क्वीन पान ओपनिंग से खेल की शुरुआत हुई मध्य खेल में पार्थ ने दो पैदल की बढ़त बना ली परन्तु रुख एन्डगेम में शुभ ने बेहेतरीन खेल दिखाते हुए बाजी ड्रा कर ली.’
बालक वर्ग में अंक स्थिति इस प्रकार रही: – प्रणव रस्तोगी 5 अंक के साथ प्रथम स्थान पर रहे जबकि शुभ श्रीवास्तव, पार्थ गुप्ता और गौरांश जयसवाल सभी 3.5-3.5 अंक पर रहे परन्तु टाई ब्रेक के चलते क्रमशः दूसरे से चौथे स्थान पर रहे.
वहीं अभीस्ट खरे एवं आदित्य सक्सेना दोनों ने 3-3 अंको के साथ क्रमशः पाचवां एवं छठा स्थान प्राप्त किया| बालिका वर्ग में पर्निका गुप्ता एवं अरव्या यादव ने 2-2 अंक हासिल किये.
परन्तु टाई ब्रेक के चलते क्रमशः प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त किया| सभी चयनित खिलाड़ी 12 नवम्बर से 14 नवम्बर तक गाजियाबाद में आयोजित होने वाली यू पी स्टेट अंडर 15 चेस चैंपियनशिप में लखनऊ जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे. लखनऊ डिस्ट्रिक्ट चैस एसोसिएशन के महासचिव ए० के० रायजादा ने सभी चयनित खिलाडियों को शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की,