जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार विधायकों के लिए शानदार लग्जरी फ्लैट्स का निर्माण करने में लगी है. सरकार अपने इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट को कितनी जल्दी खत्म करना चाहती है इसका अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सरकार ने सिर्फ चार महीनों में ही बीस फीसदी काम पूरा कर लिया है. इस काम में 500 मजदूर लगातार काम कर रहे हैं.
जयपुर में विधानसभा के सामने ज्योतिनगर में बनाये जा रहे विधायकों के फ्लैट्स पर करीब 250 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इस आठ मंजिला विधायक निवास में 160 विधायकों को फ़्लैट मिल जायेंगे. हर फ़्लैट 3200 वर्ग फुट में तैयार किया जा रहा है. इस विधायक निवास में दो मंजिला वाहन पार्किंग बनाई जा रही है. इस वाहन पार्किन में 476 कारें और 476 दो पहिया वाहन पार्क करने की व्यवस्था की गई है.
इस विधायक आवास में क्लब हाउस, सेन्ट्रल पार्क, स्वीमिंग पूल, मीटिंग हाल, कांफ्रेंस हाल, बैंक्वेट रूम, जिम, रेस्टोरेंट, हास्पीटल और मेडिकल शाप भी बनाया जा रहा है. दो मंजिला भूमिगत पार्किंग तैयार भी हो चुकी है. अशोक गहलोत सरकार ने साफ़ तौर पर यह निर्देश दिया है कि 2022 में अप्रैल तक 160 फ़्लैट तैयार कर लिए जाएं.
यह भी पढ़ें : तेज़ रफ़्तार गाड़ी चलाई तो दर्ज होगा मुकदमा
यह भी पढ़ें : खार पुलिस थाने में कंगना से हुई डेढ़ घंटे पूछताछ
यह भी पढ़ें : तृणमूल सांसद डेरेक ओ ब्रायन राज्यसभा से सस्पेंड
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : गुनाह के सबूत हैं गवाह हैं मगर माई फुट