उत्तर प्रदेश चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित 15वीं राज्य शतरंज चैंपियनशिप 2022 आज स्थानीय शिवानी स्कूल के हॉल में राज्य शतरंज चैंपियनशिप 19 वर्ष से कम आयु वर्ग के बालक एवं बालिका तथा 7 वर्ष से कम आयु वर्ग के बालक एवं बालिका की चयन प्रतियोगिता संपन्न हुई अंडर 19 बालक वर्ग में 5वे और अंतिम चक्र में लखनऊ के पृथ्वी सिंह ने टॉप सीड अजय संतोष को परास्त कर 4.5 अंको के साथ ख़िताब पर कब्ज़ा किया .
जबकि हर्षित सिंह के भी 4.5 अंक थे परन्तु टाई ब्रेक में पृथ्वी को विजेता घोषित किया गया और हर्षित को दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा.
अजय संतोष और आगरा के पार्थ भटनागर ने 4-4 अंक अर्जित किये परन्तु टाई ब्रेक के चलते क्रमशः तीसरे और चौथे स्थान पर रहे.
अंडर 19 बालिका वर्ग में कानपुर की तान्या वर्मा 4 अंको के साथ विजेता रही जबकि मैनपुरी की स्वाती पाल, वाराणसी की संभवी श्रीवास्तव, प्रयागराज की संचिता यादव और लखनऊ की सान्वी अग्रवाल सभी के 3.5 अंक थे परन्तु टाई ब्रेक के चलते क्रमशः दुसरे से पाचवें स्थान पर रही.
अंडर 7 बालक वर्ग में गाजियाबाद के गर्वित जैन 5 अंकों के साथ विजेता रहे जबकि बालिका वर्ग का ख़िताब गोरखपुर की दीपांजलि श्रीवास्तव के नाम रहा.