लखनऊ। यूपीसीडा ने वर्ष 2023 में प्रस्तावित इंवेस्टर समिट की तैयारियां शुरू कर दी है। यूपी औद्योगिक विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी मयूर माहेश्वरी ने प्रदेश को एक ट्रिलयन इकोनॉमी बनाने की दिशा में औद्योगिक विकास के लिए किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की।
उन्होंने प्राधिकरण के समस्त अभियन्त्रण अधिकारियों के साथ औद्योगिक क्षेत्रों में वर्तमान में उपलब्ध अवस्थापना सुविधाओं तथा भविष्य में विकसित की जाने वाली योजनाओं पर चर्चा की। राज्य सरकार की ‘अटल इण्डस्ट्रियल इन्फ्रास्ट्रक्चर मिशन के तहत चल रहे प्रोजेक्टों की रिपोर्ट मांगी।
मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने कहा कि प्राधिकरण के समस्त औद्योगिक क्षेत्रों के उद्यमियों को बेहतर अवस्थापना सुविधाओं जैसे कि सड़कों, जल निकासी के लिए डेनेज सिस्टम एवं स्ट्रीट लाइट के उच्चीकरण कार्य के लिए 150 करोड़ रुपये के टेंडर जारी किए जा चुके हैं।
औद्योगिक क्षेत्रों के उद्यमियों एवं औद्योगिक इकाइयों की सुरक्षा हेतु पुलिस चैकी एवं फायर स्टेशन की स्थापना, पब्लिक टॉयलेट, हेल्थ एटीएम, श्रमिकों के आवास के लिए डॉरमेट्री की स्थापना, औद्योगिक क्षेत्रों का सौन्दर्यीकरण जैसे गेट, पार्क, हरित पट्टी बनाई जाएगी।
उन्होंने राज्य सरकार एवं प्राधिकरण की महत्वपूर्ण योजनाओं के प्रचार प्रसार हेतु साइन बोर्ड एवं वाल पेन्टिग कराने के निर्देश दिए। मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने विभागीय इंजीनियरों से जल्द कार्ययोजना प्रस्तुत करने का आदेश दिया।
कहा कि यह सभी कार्य इन्वेस्टर समिटि से पहले पूरे कर लिए जाने हैं। उद्यमियों को बेहतर सुविधाएं देकर अधिक से अधिक निवेश आकर्षित कराना है।